ETV Bharat / state

Ex MLAs organization: बनने से पहले ही विवादों में घिरा पूर्व विधायकों का संगठन, पूर्व विधायक ने ही उठाए सवाल - Former Legislators Association

हाल ही में उत्तराखंड में सभी पूर्व विधायकों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए सुर्खियां बटोरी थीं, जब पहली बार राज्य में पूर्व विधायकों का एक संगठन एकजुट होता नजर आया. लेकिन अभी यह संगठन पूरी तरह से एकजुट हुआ भी नहीं था कि पूर्व विधायकों में से एक विधायक न ही संगठन की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

uttarakhand
देहरादून
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:14 AM IST

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उठाए सवाल.

देहरादून: पूर्व विधायक और उत्तराखंड के बड़े नेता रहे लाठी राम जोशी के नेतृत्व में कुछ दिन पहले उत्तराखंड के दर्जन भर पूर्व विधायकों ने मिलकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी. उसके बाद इस बात की खूब सुर्खियां बनी थी कि प्रदेश में पूर्व विधायकों का एक संगठन भी अस्तित्व में आने जा रहा है. इस संगठन के आकार और उद्देश्य को लेकर के जब इन विधायकों से पूछा गया, तो पूर्व विधायकों के संगठन ने अपनी भूमिका राज्य के विकास को लेकर चर्चा में होने वाले सार्थक प्रयासों को लेकर बताई. लेकिन अब एक पूर्व विधायक ने ही इस संगठन के की मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

दरअसल, हाल ही में पूर्व विधायकों के संगठन का एक बड़ा कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित किया गया, जहां पर ज्यादातर पूर्व विधायक मौजूद थे. जब इस कार्यक्रम और संगठन की दिशा सरकार विरोधी नजर आने लगी, तो पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस संगठन का बहिष्कार कर दिया. पूर्व विधायकों का यह संगठन पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के निशाने पर है. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी संगठन को नहीं मानते हैं, जो एक राजनीतिक द्वेष भावना से बनाया गया हो.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: उत्तराखंड में G20 बैठक की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

किच्छा से पूर्व भाजपा विधायक रहे राजेश शुक्ला का कहना है कि जिस तरह से शुरुआत में इस संगठन को लेकर बताया जा रहा था कि सभी पूर्व विधायकों के अनुभवों उनके कार्य शैली का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा में राज्य विकास के सार्थक प्रयासों के रूप में यह संगठन काम करेगा. उस तरह से इस संगठन की दिशा नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि यह संगठन राजनीतिक द्वेष की भावना से बनाया गया है, इसलिए वह इस तरह के संगठन को हरगिज स्वीकार नहीं करेंगे.

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उठाए सवाल.

देहरादून: पूर्व विधायक और उत्तराखंड के बड़े नेता रहे लाठी राम जोशी के नेतृत्व में कुछ दिन पहले उत्तराखंड के दर्जन भर पूर्व विधायकों ने मिलकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी. उसके बाद इस बात की खूब सुर्खियां बनी थी कि प्रदेश में पूर्व विधायकों का एक संगठन भी अस्तित्व में आने जा रहा है. इस संगठन के आकार और उद्देश्य को लेकर के जब इन विधायकों से पूछा गया, तो पूर्व विधायकों के संगठन ने अपनी भूमिका राज्य के विकास को लेकर चर्चा में होने वाले सार्थक प्रयासों को लेकर बताई. लेकिन अब एक पूर्व विधायक ने ही इस संगठन के की मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

दरअसल, हाल ही में पूर्व विधायकों के संगठन का एक बड़ा कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित किया गया, जहां पर ज्यादातर पूर्व विधायक मौजूद थे. जब इस कार्यक्रम और संगठन की दिशा सरकार विरोधी नजर आने लगी, तो पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस संगठन का बहिष्कार कर दिया. पूर्व विधायकों का यह संगठन पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के निशाने पर है. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी संगठन को नहीं मानते हैं, जो एक राजनीतिक द्वेष भावना से बनाया गया हो.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: उत्तराखंड में G20 बैठक की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

किच्छा से पूर्व भाजपा विधायक रहे राजेश शुक्ला का कहना है कि जिस तरह से शुरुआत में इस संगठन को लेकर बताया जा रहा था कि सभी पूर्व विधायकों के अनुभवों उनके कार्य शैली का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा में राज्य विकास के सार्थक प्रयासों के रूप में यह संगठन काम करेगा. उस तरह से इस संगठन की दिशा नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि यह संगठन राजनीतिक द्वेष की भावना से बनाया गया है, इसलिए वह इस तरह के संगठन को हरगिज स्वीकार नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.