ETV Bharat / state

PM के दौरे को लेकर अलर्ट पर PHQ, राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस विभाग में हकड़प मचा हुआ है. अब पीएम मोदी के दौरे से पहले पुलिस विभाग ने राज्य के सभी 25 हजार पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं.

PM Modi visit Dehradun
भी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून: हरिद्वार और ऋषिकेश में राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात पौड़ी जिले के 7 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं. ऐसा पहली बार देखा गया कि जब वीवीआइपी दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात रहने वाला पुलिसकर्मी कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (Uttarakhand Police Headquarters) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे से पहले राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं. वहीं, आज पुलिस मुख्यालय में तैनात 105 पुलिसकर्मियों के रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के सभी 13 जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी पुलिस कर्मचारियों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट कराई जाएं ताकि पता चल सके कि वर्तमान में कितने पुलिसकर्मी कोविड से संक्रमित हैं. बता दें, उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की संख्या 25,000 से अधिक है.

राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश.

PM की रैली से पहले अलर्ट पर पुलिस: आगामी 4 दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली (PM Modi rally in Dehradun) को लेकर पुलिस अब अतिरिक्त अलर्ट हो चुकी है. इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों का सबसे पहले कोविड टेस्ट से कराया जाएगा.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तेज: राष्ट्रपति दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात जिन 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. उनको फिलहाल अपने-अपने जनपदों में स्वास्थ्य उपचार के साथ ही होम आइसोलेसन में रखा गया है. इतना ही नहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों और उनके परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं.

पढ़ें- राष्ट्रपति दौरा: सुरक्षा ड्यूटी में लगे 19 पुलिसकर्मी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

राष्ट्रपति ड्यूटी पर तैनात नहीं थे संक्रमित पुलिसकर्मी: पुलिस मुख्यालय ने इस बात का दावा किया है कि, जो 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, उनको राष्ट्रपति की ड्यूटी में नहीं लगाया गया था. आईजी मुख्यालय अमित सिन्हा के मुताबिक, ड्यूटी से पहले ही प्रोटोकॉल के तहत सभी ड्यूटी पुलिसकर्मियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद सबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल ही तैनाती जनपद पौड़ी रवाना कर दिया गया.

आईजी अमित सिन्हा के मुताबिक, हर वीवीआइपी दौरे से पहले प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षा में तैनात होने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जाता है. आगे किसी भी तरह की ऐसी स्थिति ना आए, इसको देखते हुए प्रदेशभर के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट आज से शुरू कर दिया गया है.

19 पुलिस और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश पहुंचे 19 पुलिस जवान व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया. वीआईपी ड्यूटी से पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इनमें से कुल 19 पुलिस जवान और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे.

पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट नेगेटिव: पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर डीजीपी नें सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये थे. इसी कड़ी में आज सबसे पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात 105 कर्मियों का कोविड रेपिड एन्टीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी के टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आए हैं. मंगलवार से प्रदेश के सभी 13 जिलों और अन्य पुलिस के फोर्स में 2 दिनों के अंदर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश हैं.

देहरादून: हरिद्वार और ऋषिकेश में राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात पौड़ी जिले के 7 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं. ऐसा पहली बार देखा गया कि जब वीवीआइपी दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात रहने वाला पुलिसकर्मी कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (Uttarakhand Police Headquarters) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे से पहले राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं. वहीं, आज पुलिस मुख्यालय में तैनात 105 पुलिसकर्मियों के रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के सभी 13 जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी पुलिस कर्मचारियों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट कराई जाएं ताकि पता चल सके कि वर्तमान में कितने पुलिसकर्मी कोविड से संक्रमित हैं. बता दें, उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की संख्या 25,000 से अधिक है.

राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश.

PM की रैली से पहले अलर्ट पर पुलिस: आगामी 4 दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली (PM Modi rally in Dehradun) को लेकर पुलिस अब अतिरिक्त अलर्ट हो चुकी है. इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों का सबसे पहले कोविड टेस्ट से कराया जाएगा.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तेज: राष्ट्रपति दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात जिन 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. उनको फिलहाल अपने-अपने जनपदों में स्वास्थ्य उपचार के साथ ही होम आइसोलेसन में रखा गया है. इतना ही नहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों और उनके परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं.

पढ़ें- राष्ट्रपति दौरा: सुरक्षा ड्यूटी में लगे 19 पुलिसकर्मी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

राष्ट्रपति ड्यूटी पर तैनात नहीं थे संक्रमित पुलिसकर्मी: पुलिस मुख्यालय ने इस बात का दावा किया है कि, जो 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, उनको राष्ट्रपति की ड्यूटी में नहीं लगाया गया था. आईजी मुख्यालय अमित सिन्हा के मुताबिक, ड्यूटी से पहले ही प्रोटोकॉल के तहत सभी ड्यूटी पुलिसकर्मियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद सबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल ही तैनाती जनपद पौड़ी रवाना कर दिया गया.

आईजी अमित सिन्हा के मुताबिक, हर वीवीआइपी दौरे से पहले प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षा में तैनात होने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जाता है. आगे किसी भी तरह की ऐसी स्थिति ना आए, इसको देखते हुए प्रदेशभर के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट आज से शुरू कर दिया गया है.

19 पुलिस और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश पहुंचे 19 पुलिस जवान व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया. वीआईपी ड्यूटी से पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इनमें से कुल 19 पुलिस जवान और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे.

पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट नेगेटिव: पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर डीजीपी नें सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये थे. इसी कड़ी में आज सबसे पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात 105 कर्मियों का कोविड रेपिड एन्टीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी के टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आए हैं. मंगलवार से प्रदेश के सभी 13 जिलों और अन्य पुलिस के फोर्स में 2 दिनों के अंदर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश हैं.

Last Updated : Nov 29, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.