देहरादून: प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग पहले ही ने 20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दे चुका है. तो वहीं, अब 21, 22 और 23 जुलाई को भी प्रदेशभर के विभिन्न जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.
इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, 21 जुलाई को मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, नदियों और बैराजों के जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश
22 जुलाई को चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. इसके अलावा 23 जुलाई को भी राज्य के 5 जिलों में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला शामिल है. भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
-
#UKWeatherAdvisory
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मौसम विभाग ने #Uttarakhand के कई जनपदों में 20 जुलाई को रेड अलर्ट व 21-23 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आप से निवेदन है कि कृपया सावधानी बरतें। भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। pic.twitter.com/AfNVfSA7kA
">#UKWeatherAdvisory
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 19, 2022
मौसम विभाग ने #Uttarakhand के कई जनपदों में 20 जुलाई को रेड अलर्ट व 21-23 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आप से निवेदन है कि कृपया सावधानी बरतें। भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। pic.twitter.com/AfNVfSA7kA#UKWeatherAdvisory
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 19, 2022
मौसम विभाग ने #Uttarakhand के कई जनपदों में 20 जुलाई को रेड अलर्ट व 21-23 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आप से निवेदन है कि कृपया सावधानी बरतें। भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। pic.twitter.com/AfNVfSA7kA
वहीं, आईएमडी द्वारा भारी बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर टिहरी गढ़वाल में सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनाबाड़ी में कक्षा 1 से 12 के लिए सभी कक्षाएं 20 जुलाई को निलंबित रहेंगी. वहीं, नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने 20-21 जुलाई को मौसम के मद्देनजर सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, भारी बारिश को देखते हुए देहरादून जिले में कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश डीएम ने जारी किया है.
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर पौड़ी डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बुधवार को बंद करने के आदेश जारी कर दिया है. डीएम के आदेशों के बाद बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही डीएम ने आपदा प्रबंधन केंद्र के अंतर्गत आईआरएस टीम के सभी सदस्यों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल बंद नही होगा। कहा कि आपदा सीजन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी.