देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन चल रहा है. सत्र के दौरान लगातार राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है. विपक्ष हर दिन प्रश्न काल से लेकर नियम 310 और कार्य स्थगन तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार को घेरने का काम कर रहा है.
विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने कहा कि सदन के भीतर विभागीय मंत्रियों की पोल खुल रही है. उन्होंने बीते रोज का उदाहरण देते हुए बताया है कि अगर मुख्यमंत्री समय रहते विभागीय मंत्री के पक्ष में नहीं बोलते, तो महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ विपक्ष विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सदन में लाने वाला था.
पढ़ें: मॉनसून सत्र@तीसरा दिन: 11 फीसदी बढ़ाया गया राज्य कर्मचारियों का DA, सदन में सीएम का ऐलान
विपक्ष के विधायक हरीश धामी का कहना है कि तीसरे दिन विपक्ष नियम 310 के तहत बेरोजगारी, पुलिस के ग्रेड पे के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार को घेरने का काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री बिल्कुल भी तैयारी के साथ नहीं आ रहे हैं. कोई भी जवाब संतोषजनक नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते आज विपक्ष सदन के भीतर बेहद मुखर होकर अपनी आवाज को उठा रहा है. कहीं पर भी किसी मंत्री से अगर चूक हो रही है तो पूरा विपक्ष एक साथ एकजुट होकर हंगामा कर रहा है.