ETV Bharat / state

कैबिनेट से रिलीव होने के बाद BJP में कहां एडजस्ट होंगे 'निशंक', ये है जानकारों की राय - Opinion of experts on Nishank

केंद्रीय कैबिनेट से रिलीव होने के बाद रमेश पोखरियाल 'निशंक' को पार्टी में कहां एडजस्ट किया जा सकता है. आने वाले दिनों में पार्टी उनका किस तरह इस्तेमाल करेगी, आइये जानते हैं.

after-relieved-from-the-cabinet-rmesh-pokhriyal-nishank-where-will-be-adjusted-in-bjp-know-from-expert
कैबिनेट से रिलीव होने के बाद BJP ने कहां एडजस्ट होंगे 'निशंक
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 6:47 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार की दूसरी पारी में शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने आज इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट से फ्री होने के बाद रमेश पोखरियाल 'निशंक' का पार्टी कहां इस्तेमाल कर सकती है, इसको लेकर जानकारों की अपनी-अपनी राय है.

कैबिनेट से रिलीव होने के बाद BJP में कहां एडजस्ट होंगे 'निशंक'

बुधवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस बात की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी कि केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव के चलते 'निशंक' को हटाया जा सकता है. यह चर्चा उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के साथ शुरू हुई थी. अटकलें लगाई जा रही थी कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय कैबिनेट से हटाकर उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ.

पढ़ें- मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त

उसके बाद आज मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले रमेश पोखरियाल 'निशंक' को कैबिनेट से हटा दिया गया. अब सवाल ये है कि उन्हें पार्टी में कहां एडजस्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि संगठन का इस वक्त पूरा फोकस आगामी 2022 विधानसभा चुनाव पर है. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि रमेश पोखरियाल निशंक आने वाले दिनों में भाजपा का बड़ा चेहरा हो सकते हैं. निशंक ने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक सरकारों में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री जैसे पदों पर काम किया है. उनका अनुभव काफी बड़ा है. जिसे देखते हुए हो सकता है कि पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके चेहरे को प्रोजेक्ट कर सकती है.

पढ़ें- उत्तराखंड से इन नेताओं को केंद्र या संगठन में मिल सकती है नई जिम्मेदारी, जानिए गुणा-भाग

वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत मानते हैं कि भाजपा रमेश पोखरियाल निशंक की कुशलता और योग्यता से वाकिफ है. जिसे देखते हुए फिलहाल उन्हें या तो प्रदेश में संगठन की कमान दी जा सकती है, या फिर उन्हें राष्ट्रीय संगठन में भी महामंत्री, उपाध्यक्ष या फिर किसी राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पढ़ें- उत्तराखंड में खड़ी की थी BJP, अब मोदी मंत्रिमंडल में हुए शामिल

वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ शर्मा कहते हैं रमेश पोखरियाल निशंक को 2022 के चुनाव संचालन समिति की कमान दी जा सकती है. उनके ही सुपर विजन में उत्तराखंड में चुनाव लड़ा जा सकता है. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा की एक मजबूत कड़ी हैं.

पढ़ें- खुशखबरी: अजय भट्ट बनेंगे केंद्रीय मंत्री, मोदी कैबिनेट में मिली जगह

इसके बाद एक और सवाल खड़ा होता है कि अगर निशंक को प्रदेश में लाया जाता है तो मौजूद हैवीवेट नेताओं को पार्टी कहां एडजस्ट करेगी. यहां पहले ही उत्तराखंड से दो पूर्व मुख्यमंत्री फ्री हो चुके हैं. जिन्हें संगठन को कहीं ना कहीं एडजस्ट करना है.

देहरादून: मोदी सरकार की दूसरी पारी में शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने आज इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट से फ्री होने के बाद रमेश पोखरियाल 'निशंक' का पार्टी कहां इस्तेमाल कर सकती है, इसको लेकर जानकारों की अपनी-अपनी राय है.

कैबिनेट से रिलीव होने के बाद BJP में कहां एडजस्ट होंगे 'निशंक'

बुधवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस बात की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी कि केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव के चलते 'निशंक' को हटाया जा सकता है. यह चर्चा उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के साथ शुरू हुई थी. अटकलें लगाई जा रही थी कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय कैबिनेट से हटाकर उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ.

पढ़ें- मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त

उसके बाद आज मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले रमेश पोखरियाल 'निशंक' को कैबिनेट से हटा दिया गया. अब सवाल ये है कि उन्हें पार्टी में कहां एडजस्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि संगठन का इस वक्त पूरा फोकस आगामी 2022 विधानसभा चुनाव पर है. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि रमेश पोखरियाल निशंक आने वाले दिनों में भाजपा का बड़ा चेहरा हो सकते हैं. निशंक ने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक सरकारों में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री जैसे पदों पर काम किया है. उनका अनुभव काफी बड़ा है. जिसे देखते हुए हो सकता है कि पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके चेहरे को प्रोजेक्ट कर सकती है.

पढ़ें- उत्तराखंड से इन नेताओं को केंद्र या संगठन में मिल सकती है नई जिम्मेदारी, जानिए गुणा-भाग

वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत मानते हैं कि भाजपा रमेश पोखरियाल निशंक की कुशलता और योग्यता से वाकिफ है. जिसे देखते हुए फिलहाल उन्हें या तो प्रदेश में संगठन की कमान दी जा सकती है, या फिर उन्हें राष्ट्रीय संगठन में भी महामंत्री, उपाध्यक्ष या फिर किसी राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पढ़ें- उत्तराखंड में खड़ी की थी BJP, अब मोदी मंत्रिमंडल में हुए शामिल

वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ शर्मा कहते हैं रमेश पोखरियाल निशंक को 2022 के चुनाव संचालन समिति की कमान दी जा सकती है. उनके ही सुपर विजन में उत्तराखंड में चुनाव लड़ा जा सकता है. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा की एक मजबूत कड़ी हैं.

पढ़ें- खुशखबरी: अजय भट्ट बनेंगे केंद्रीय मंत्री, मोदी कैबिनेट में मिली जगह

इसके बाद एक और सवाल खड़ा होता है कि अगर निशंक को प्रदेश में लाया जाता है तो मौजूद हैवीवेट नेताओं को पार्टी कहां एडजस्ट करेगी. यहां पहले ही उत्तराखंड से दो पूर्व मुख्यमंत्री फ्री हो चुके हैं. जिन्हें संगठन को कहीं ना कहीं एडजस्ट करना है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.