देहरादून: राजधानी से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के कारण देहरादून से चलने वाली जनता एक्सप्रेस का संचालन 18 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द किया गया है. रेलवे लाइन दोहरीकरण काम पूरा होने के बाद 25 फरवरी से ये संचालन शुरू हो जाएगा.
जनता एक्सप्रेस का संचालन बन्द हो जाने के बाद देहरादून से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और भदोही होती हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को एक हफ्ते तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उतरेठिया और ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किये जाने के चलते जनता एक्सप्रेस का 18 फरवरी से 24 फरवरी तक का संचालन बन्द रहेगा.
पढ़ें- पढ़ेंः जाफर ने सही काम किया, खिलाड़ियों को उनकी मेंटरशिप की याद आएगी : अनिल कुंबले
देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि जनता एक्सप्रेस आगामी 18 फरवरी से 24 फरवरी तक देहरादून से रद्द रहेगी. रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद 25 फरवरी से ट्रेन का संचालन शुरू होगा.