ETV Bharat / state

दून अस्पताल में सोमवार से शुरू होगी OPD, शुरुआत में देखे जाएंगे 20 मरीज - देहरादून हिंदी समाचार

दून अस्पताल में OPD खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. OPD का संचालन 3 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा. शुरूआत में रोजाना 20 मरीज ही देखे जाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया किया जाएगा.

Dehradun
दून अस्पताल में OPD का संचालन
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:52 PM IST

देहरादून: राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल में अब सामान्य मरीजों के लिए OPD खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए OPD चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में सोमवार से कार्डियोलॉजी, मानसिक रोग और मेडिसिन के अलावा पोस्ट कोविड विभाग की OPD का संचालन किया जाना है.

गौर हो कि दून अस्पताल में OPD खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि रोजाना 20 मरीज ही देखे जाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया और करवाया जाएगा. OPD आने वाले पेशेंट को ऑनलाइन या फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के आधार पर अटेंड किया जाएगा. ये OPD परिसर के ग्राउंड फ्लोर में संचालित की जाएगी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने OPD का शुल्क 17 रुपये रखा है. इसका भुगतान डिजिटल पेमेंट के जरिए करने की व्यवस्था की गई है. शुरूआती दौर में OPD को केवल 3 घंटे के लिए ही खोला जाएगा, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे रहेगा.

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई मसूरी, खिले व्यवसायियों के चेहरे

बता दें कि 8 महीने बाद दून अस्पताल में सोमवार यानी 3 नवंबर से 5 विभागों की OPD शुरू हो जाएगी. कोरोना की शुरूआत होने के बाद शासन ने दून मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित कर दिया था. जिसके बाद से सामान्य मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय जाना पड़ता था. सोमवार से दून अस्पताल में OPD शुरू होने के बाद कार्डियक, ईएनटी, मेडिसिन, पीलिया और अस्थि रोग से ग्रसित मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

देहरादून: राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल में अब सामान्य मरीजों के लिए OPD खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए OPD चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में सोमवार से कार्डियोलॉजी, मानसिक रोग और मेडिसिन के अलावा पोस्ट कोविड विभाग की OPD का संचालन किया जाना है.

गौर हो कि दून अस्पताल में OPD खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि रोजाना 20 मरीज ही देखे जाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया और करवाया जाएगा. OPD आने वाले पेशेंट को ऑनलाइन या फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के आधार पर अटेंड किया जाएगा. ये OPD परिसर के ग्राउंड फ्लोर में संचालित की जाएगी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने OPD का शुल्क 17 रुपये रखा है. इसका भुगतान डिजिटल पेमेंट के जरिए करने की व्यवस्था की गई है. शुरूआती दौर में OPD को केवल 3 घंटे के लिए ही खोला जाएगा, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे रहेगा.

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई मसूरी, खिले व्यवसायियों के चेहरे

बता दें कि 8 महीने बाद दून अस्पताल में सोमवार यानी 3 नवंबर से 5 विभागों की OPD शुरू हो जाएगी. कोरोना की शुरूआत होने के बाद शासन ने दून मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित कर दिया था. जिसके बाद से सामान्य मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय जाना पड़ता था. सोमवार से दून अस्पताल में OPD शुरू होने के बाद कार्डियक, ईएनटी, मेडिसिन, पीलिया और अस्थि रोग से ग्रसित मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.