विकास नगर: सिविल जज जूनियर डिवीजन ढकरानी विकासनगर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 80 हजार रुपए उड़ा लिए. सिविल जज जूनियर डिवीजन ने इस मामले की शिकायत विकास नगर कोतवाली में की है. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी गई है.
जानकारी के मुताबिक, सिविल जज जूनियर डिविजन रमेश चंद का एसबीआई में खाता है. 13 अक्टूबर को उन्होंने विकास नगर में आईडीबीआई बैंक के एटीएम से कुछ रूपए निकाले थे. जिसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते की क्लोनिंग कर 80 हजार रुपए निकाल लिए.
सिविल जज रमेश ने बताया कि उनके खाते से 15 अक्टूबर को रात 10 बजे 10-10 हजार रुपए चार किस्तों में निकाले गए. वहीं, 16 अक्टूबर को एक बार फिर चार किस्तों में 40 हजार रुपए निकाल गए. सिविल जज को इसकी जानकारी 16 अक्टूबर शाम को उस समय लगी जब उन्होंने ई-मेल में अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक किया.
पढ़ें- आयुर्वेदिक छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आई कांग्रेस, फीस वृद्धि का कर रहे हैं विरोध
जिसे देखकर दंग रह गए. उन्होंने तत्काल बैंक प्रबंधक से संपर्क कर अपने डेबिट कार्ड और खाते को फ्रिज करवा दिया. बताया कि बैंक से पूछताछ में पता चला है कि सोनीपत, हरियाणा के 2 लोग अलग-अलग एटीएम से यह रकम निकाली गई है. इस बारे में कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.