ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गंगा में राफ्ट पलटी, एक पर्यटक लापता, रेस्क्यू जारी - Rishikesh Tourist Rafting

दिल्ली से 9 पर्यटक ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचे थे और राफ्टिंग करने का मन बनाया. वहीं गंगा में अचानक राफ्ट पलटने से 4 पर्यटक बह गए. तीन पर्यटकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि एक का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में लगी हुई है.

rishikesh news
ऋषिकेश में गंगा में राफ्ट पलटी
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:57 AM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना अंतर्गत शिवपुरी से राम झूला के बीच गंगा में राफ्ट पलटने से 4 पर्यटक बह गए. जिसमें से दो पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया. जबकि एक पर्यटक ने खुद ही तैराकी कर अपनी जान बचाई. एक पर्यटक का गंगा में कुछ पता नहीं चला है.

शिवपुरी चौकी पुलिस के अनुसार दिल्ली से 9 पर्यटक मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचे, इस दौरान सभी ने राफ्टिंग करने का मन बनाया. जिसके बाद सभी पर्यटक शिवपुरी पहुंचे, 2 पर्यटक शिवपुरी में ही रुके और 7 पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए चले गए. राफ्टिंग के दौरान गोल्फकोर्स रैपिड के पास अचानक राफ्ट पलट गई. घटना में 4 पर्यटक राफ्ट से छिटक कर गंगा में बहने लगे. पर्यटकों में शामिल वजाहत और गौरव रस्सी पकड़कर राफ्ट में चढ़ गए. पंकज ने तैराकी कर कुछ दूर स्थित एक चट्टान को पकड़ कर अपनी जान बचाई.

पढ़ें-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटरमार्ग पर ट्रक-बाइक की भिड़ंत, फौजी की मौके पर हुई मौत

मगर अंकित नाम का पर्यटक देखते ही देखते गंगा की लहरों के बीच आंखों से ओझल हो गया. पर्यटकों ने अंकित के गंगा में बहने की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि देर सायं तक गंगा में अंकित का कुछ पता नहीं चला. सुबह एसडीआरएफ फिर से अंकित का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाएगी. उन्होंने बताया कि अंकित मुखर्जी सूर्य सारणी बैरकपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वर्तमान में अंकित दिल्ली में ही रहता है.

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना अंतर्गत शिवपुरी से राम झूला के बीच गंगा में राफ्ट पलटने से 4 पर्यटक बह गए. जिसमें से दो पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया. जबकि एक पर्यटक ने खुद ही तैराकी कर अपनी जान बचाई. एक पर्यटक का गंगा में कुछ पता नहीं चला है.

शिवपुरी चौकी पुलिस के अनुसार दिल्ली से 9 पर्यटक मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचे, इस दौरान सभी ने राफ्टिंग करने का मन बनाया. जिसके बाद सभी पर्यटक शिवपुरी पहुंचे, 2 पर्यटक शिवपुरी में ही रुके और 7 पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए चले गए. राफ्टिंग के दौरान गोल्फकोर्स रैपिड के पास अचानक राफ्ट पलट गई. घटना में 4 पर्यटक राफ्ट से छिटक कर गंगा में बहने लगे. पर्यटकों में शामिल वजाहत और गौरव रस्सी पकड़कर राफ्ट में चढ़ गए. पंकज ने तैराकी कर कुछ दूर स्थित एक चट्टान को पकड़ कर अपनी जान बचाई.

पढ़ें-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटरमार्ग पर ट्रक-बाइक की भिड़ंत, फौजी की मौके पर हुई मौत

मगर अंकित नाम का पर्यटक देखते ही देखते गंगा की लहरों के बीच आंखों से ओझल हो गया. पर्यटकों ने अंकित के गंगा में बहने की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि देर सायं तक गंगा में अंकित का कुछ पता नहीं चला. सुबह एसडीआरएफ फिर से अंकित का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाएगी. उन्होंने बताया कि अंकित मुखर्जी सूर्य सारणी बैरकपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वर्तमान में अंकित दिल्ली में ही रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.