ETV Bharat / state

मसूरी में शराब के नशे में धुत व्यक्ति खाई में गिरा, घायल

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:38 AM IST

मसूरी टिहरी बस स्टैंड से वुडस्टॉक स्कूल जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था.साथ ही लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे रेलिंग लगाए जाने की मांग की है, जिससे हादसों को टाला जा सकें.

mussoorie
मसूरी में खाई में गिरा व्यक्ति.

मसूरी: टिहरी बस स्टैंड (Mussoorie Tehri Bus Stand) से वुडस्टॉक स्कूल (Mussoorie Woodstock School) जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा वुडस्टॉक स्कूल की सिक्योरिटी टीम और स्थानीय रेस्क्यू करने वाले दिगंबर सिंह के द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण गहरी खाई में जा गिरा. मसूरी पुलिस ने बताया कि शिवा कुमार (45) पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी बेलभरिया राजापुर, थाना राजापुर, जिला वदिया नेपाल वर्तमान में चंबा टिहरी गढ़वाल में कार्य करता है. वह मसूरी घूमने के लिए आया हुआ था और शराब के नशे में था. वहीं सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण वह खाई में जा गिरा. उन्होंने कहा कि फिलहाल गंभीर हालत में युवक का इलाज किए जा रहा है.
पढ़ें-उत्तरकाशी में सेल्फी लेने के दौरान किशोर भागीरथी नदी में गिरा, मौत

वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्ज सोहन सिंह असवाल और रेस्क्यू करने वाले दिगंबर सिंह ने बताया कि व्यक्ति खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व वुडस्टॉक की सिक्योरिटी टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. साथ ही लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे रेलिंग लगाए जाने की मांग की है.

नोकिली रेलिंग से पूर्व पालिकाध्यक्ष घायलः मसूरी अंबेडकर चौक पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई नोकिले रेलिंग की चपेट में आने से पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल घायल हो गए. उनको घायल हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद लोगों ने अंबेडकर चौक पर लगी रेलिंग को उखाड़ दिया. दलित महासंघ ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के अंदर वर्तमान में लगी रेलिंग को हटाकर एंटीक रेलिंग और सौंदर्यीकरण का काम नहीं किया जाता तो जल्द मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.

मसूरी: टिहरी बस स्टैंड (Mussoorie Tehri Bus Stand) से वुडस्टॉक स्कूल (Mussoorie Woodstock School) जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा वुडस्टॉक स्कूल की सिक्योरिटी टीम और स्थानीय रेस्क्यू करने वाले दिगंबर सिंह के द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण गहरी खाई में जा गिरा. मसूरी पुलिस ने बताया कि शिवा कुमार (45) पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी बेलभरिया राजापुर, थाना राजापुर, जिला वदिया नेपाल वर्तमान में चंबा टिहरी गढ़वाल में कार्य करता है. वह मसूरी घूमने के लिए आया हुआ था और शराब के नशे में था. वहीं सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण वह खाई में जा गिरा. उन्होंने कहा कि फिलहाल गंभीर हालत में युवक का इलाज किए जा रहा है.
पढ़ें-उत्तरकाशी में सेल्फी लेने के दौरान किशोर भागीरथी नदी में गिरा, मौत

वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्ज सोहन सिंह असवाल और रेस्क्यू करने वाले दिगंबर सिंह ने बताया कि व्यक्ति खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व वुडस्टॉक की सिक्योरिटी टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. साथ ही लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे रेलिंग लगाए जाने की मांग की है.

नोकिली रेलिंग से पूर्व पालिकाध्यक्ष घायलः मसूरी अंबेडकर चौक पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई नोकिले रेलिंग की चपेट में आने से पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल घायल हो गए. उनको घायल हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद लोगों ने अंबेडकर चौक पर लगी रेलिंग को उखाड़ दिया. दलित महासंघ ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के अंदर वर्तमान में लगी रेलिंग को हटाकर एंटीक रेलिंग और सौंदर्यीकरण का काम नहीं किया जाता तो जल्द मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.