विकासनगर: शहर के जूडो इलाके में यमुना नदी में अपने साथियों के साथ नहाते हुए एक युवक नदी में बह गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ ही विकास नगर थाना पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए रेस्कयू अभियान चलाया. जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, दूसरी घटना क्षेत्र के कटा पत्थर से यमुना नदी की है. जहां 10 सितंबर को कटा पत्थर देहरादून के करीब एक युवक नदी में डूब गया है. सूचना पर पहुंची जल पुलिस द्वारा नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. जिसका बीते दिन शव बरामद कर लिया गया है
वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकास नगर रामनरेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली गई. जानकारी में पता चला की आशीष रावत पुत्र वीरेंद्र रावत निवासी कोल्हूपानी नंदा की चौकी थाना प्रेमनगर देहरादून का रहने वाला है. वे अपने साथियों के साथ हथियारी में पिकनिक मनाने आया था.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
पुलिस द्वारा सभी युवकों से पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि वे लोग हथियारी में पिकनिक मनाने आए थे. हथियारी के बाद वे सभी ऊपर यमुना नदी में नहाने गए. नहाने के दौरान आशीष रावत नदी में डूब गया. मामले में एसएसआई रामनरेश शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से लापता युवक की तलाश में टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
लापता युवक का मिला शव
बता दें कि, दूसरी घटना में भी युवक नहाते हुए बह गया था. एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को 10 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई थी की कटा पत्थर देहरादून के करीब एक युवक नदी में डूब गया है. घटना में लापता युवक का नाम खालिद बताया जा रहा है. जोकि किराए के मकान में रहता था. जो अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने यमुना नदी में नहाने के लिए आया था. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था. सर्च अभियान ओशो आश्रम, कटा पत्थर बाढ़ वाला, जमुना पुल, जलालिया घाट और डाकपत्थर बैराज पर किया गया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद बीते दिन को एसडीआरएफ ने एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया.
पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'
जानकारी के अनुसार खालिद का पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गया था. खालिद मूलरूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला था. सूचना पर खालिद के परिजन विकासनगर पहुंच गए. अभियान के दौरान टीम के द्वारा राफ्ट एवं डीप डायवर्स की मदद से शनिवार शाम को एसडीआरएफ टीम के द्वारा खालिद के शव को डाकपत्थर बैराज से बरामद कर लिया गया है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि यमुना में डूबे युवक खालिद का शव बरामद हो गया है.