डोईवाला: राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. डोईवाला थानो रोड पर बना फ्लाईओवर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. पुल के गिरने से रातभर आवाजाही बंद रही.
इस हादसे में साइकिल सवार एक युवक घायल हो गया. वहीं, घटना में तीन बच्चे दबने से बाल-बाल बच गए. बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद से ही लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा रायपुर देहरादून मार्ग पर बड़ासी में एक पुल का हिस्सा बिना बारिश के ही भरभराकर गिर गया था.
पढ़ें:कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में तल्खी, अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि, जब से यह फ्लाईओवर बना है तभी से विवादों में घिरा है. कई बार स्थानीय लोग फ्लाईओवर को लेकर मुखर दिखे. बीती रात डोईवाला के बड़ासी थानों फ्लाईओवर का एक हिस्सा नीचे गिर गया है.
ग्रामीण महिपाल सिंह ने बताया कि मार्ग को दुरुस्त करने के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं. ग्राम प्रधान नितिन रावत ने बताया कि पुल के एक हिस्से के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है. मार्ग को बंद रखा गया है. मलबा हटाने में समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि पुल के बनते समय ही ग्रामीणों ने घटिया कार्य को लेकर विरोध किया था, लेकिन ग्रामीणों की आवाज को अनसुना कर दिया गया था.
पढ़ें:आपसी लड़ाई में नियम भूले कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष, सचिव को हटाने के दिए औचित्यहीन आदेश
पुल का एक हिस्सा गिरने से लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इसी मार्ग पर भोपाल पानी के पास भी पुल के बनने के बाद पुल का एक हिस्सा गिर गया था. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो इंजीनियर सस्पेंड किए थे. अब ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.