ETV Bharat / state

देहरादून: आईटी पार्क तिराहे पर बाइक और स्कूटी की भिड़ंत, एक की मौत - देहरादून सड़क हादसे में मौत

देहरादून में गुरुवार को बीती रात बाइक और स्कूटी सवार की आपस में भिड़ंत हो गई है. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Dehradun Road Accident
Dehradun Road Accident
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:07 PM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में बीती रात आईटी पार्क तिराहे पर एक स्कूटी और बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से स्कूटी सवार फरार हैं.

बता दें कि 25 वर्षीय शूरवीर सिंह निवासी पांडावाली सहस्त्रधारा गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से सहस्त्रधारा की ओर जा रहा था. उसी दौरान आईटी पार्क के अंदर से आती एक स्कूटी से शूरवीर की बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार शूरवीर सिंह सड़क पर जा गिरा और हेलमेट ना पहनने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थी.

हादसे की सूचना स्थानीय ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 के जरिए घायल शूरवीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान शूरवीर सिंह की मौत हो गई.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी

राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि स्कूटी सवार की तलाश के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. साथ ही शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है.

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में बीती रात आईटी पार्क तिराहे पर एक स्कूटी और बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से स्कूटी सवार फरार हैं.

बता दें कि 25 वर्षीय शूरवीर सिंह निवासी पांडावाली सहस्त्रधारा गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से सहस्त्रधारा की ओर जा रहा था. उसी दौरान आईटी पार्क के अंदर से आती एक स्कूटी से शूरवीर की बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार शूरवीर सिंह सड़क पर जा गिरा और हेलमेट ना पहनने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थी.

हादसे की सूचना स्थानीय ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 के जरिए घायल शूरवीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान शूरवीर सिंह की मौत हो गई.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी

राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि स्कूटी सवार की तलाश के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. साथ ही शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.