देहरादून: बार्ड फ्लू की रोकथाम के लिए राजधानी देहरादून में पशुपालन विभाग की ओर से एक दिवसीय विशेष जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने शिरकत कर सभी प्रदेशवासियों को बार्ड फ्लू से न घबराने की सलाह दी.
बता दें कि, आयोजित की गई गोष्ठी में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान उनकी ओर से मौके पर मौजूद सभी कुक्कुट किसानों को बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण सलाह की गई. जिसमें कुक्कुटों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को उन्होंने बेहद ही जरूरी बताया.
उन्होंने आमजन को चिकन या अंजू का सेवन करने से न घबराने की सलाह दी है. अगर चिकन और अंडे को 70 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक में पकाकर खाया जाए तो इससे बर्ड फ्लू का वायरस निष्क्रिय हो जाता है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना का काम शुरू, अल्मोड़ा के 22 राजस्व गांव होंगे आबाद
राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि फिलहाल प्रदेश के पोल्ट्री सेक्टर से बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में लोगों को बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. पशुपालन विभाग की ओर से लगातार मृत पक्षियों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.