ऋषिकेशः तीर्थनगरी में अवैध नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहै है. इसी अभियान के तहत ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 110 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश के बाद ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मनसा देवी फाटक पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक गाड़ी से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई. शराब की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः रुड़की शराब कांड: जांच आयोग ने CM को सौंपी रिपोर्ट, दिए 20 अहम सुझाव
दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कच्ची शराब की तस्करी करने वाला युवक का नाम रमेश प्रसाद पुत्र आत्माराम निवासी घमंडपुर रानी पोखरी का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा.