ETV Bharat / state

देहरादून में 10 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में 10 लाख की कीमत की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बरेली का रहने वाला है.

one-accused-arrested-with-10-lakh-smack-in-dehradun
देहरादून में 10 लाख स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:30 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस और एसओजी टीम ने देहरादून आईएसबीटी के पास से स्मैक के साथ मुख्य तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपए की कीमत की 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, कोतवाली पटेलनगर और एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में बरेली से देहरादून तस्करी कर लाखों रुपए की स्मैक बेचने के लिए ला रहा है. सूचना पर बरेली से देहरादून आने वाले सभी सन्दिग्ध वाहनों और सन्दिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने सरताज बेग को एमडीडीए आईएसबीटी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. सरताज बेग के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक (कीमत 10 लाख रुपये) बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पढें-दहेज उत्पीड़न की शिकार हुई अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर, पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी जिला बरेली का मूल निवासी है. इसके गांव में असानी से स्मैक उपलब्ध हो जाती है. इसके अलावा गांव में कई लोग स्मैक की तस्करी का काम करते हैं. कुछ समय पहले देहरादून निवासी बबलू से उसकी जान पहचान हुई थी. बबलू स्मैक लेने बरेली गया था, जिसके बाद बबलू ने अधिक मात्रा में डिमांड देने पर उसे स्मैक देहरादून पहुंचाने की बात कही.

पढें- उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

आज भी आरोपी बबलू के डिमांड पर 110 ग्राम स्मैक लेकर आईएसबीटी देहरादून आया था. आरोपी ने बताया कि बरेली में काफी कम कीमत पर स्मैक उपलब्ध हो जाती है. देहरादून में उसी स्मैक की दोगुनी कीमत मिल जाती है.

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस और एसओजी टीम ने देहरादून आईएसबीटी के पास से स्मैक के साथ मुख्य तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपए की कीमत की 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, कोतवाली पटेलनगर और एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में बरेली से देहरादून तस्करी कर लाखों रुपए की स्मैक बेचने के लिए ला रहा है. सूचना पर बरेली से देहरादून आने वाले सभी सन्दिग्ध वाहनों और सन्दिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने सरताज बेग को एमडीडीए आईएसबीटी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. सरताज बेग के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक (कीमत 10 लाख रुपये) बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पढें-दहेज उत्पीड़न की शिकार हुई अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर, पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी जिला बरेली का मूल निवासी है. इसके गांव में असानी से स्मैक उपलब्ध हो जाती है. इसके अलावा गांव में कई लोग स्मैक की तस्करी का काम करते हैं. कुछ समय पहले देहरादून निवासी बबलू से उसकी जान पहचान हुई थी. बबलू स्मैक लेने बरेली गया था, जिसके बाद बबलू ने अधिक मात्रा में डिमांड देने पर उसे स्मैक देहरादून पहुंचाने की बात कही.

पढें- उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

आज भी आरोपी बबलू के डिमांड पर 110 ग्राम स्मैक लेकर आईएसबीटी देहरादून आया था. आरोपी ने बताया कि बरेली में काफी कम कीमत पर स्मैक उपलब्ध हो जाती है. देहरादून में उसी स्मैक की दोगुनी कीमत मिल जाती है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.