देहरादून: नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 27 लाख रुपए की ठगी के मामले में बिहार के नालंदा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विक्की है, जो गिरोह का मास्टर माइंड है. विक्की का एक साथी संजीव फरार चल रहा है. इस गिरोह के कई सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की वारदातों को अजाम देते है. पुलिस अभी उनकी तलाश कर रही है.
बता दें कि 22 जून को सेवानिवृत्त शिक्षक सरोज शर्मा निवासी शास्त्री नगर ने नेहरू कॉलोनी थाने में ठगी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों पहले उन्होंने दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन पढ़ा था. जिसमें पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी का जॉब संबंधी एसएमएस से आवेदन आया था. विज्ञापन में लिखा था कि आप घर बैठे एसएमएस के माध्यम से 40 हज़ार रुपए महीना कमाए.
पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन, 4 जुलाई को रहेगा राजकीय शोक
महिला ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया तो उधर से राकेश मल्होत्रा नाम के व्यक्ति ने फोन रिसीव किया. उसने अपने आप को पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया. मल्होत्रा ने पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने का झांसा देकर सरोज से अलग-अलग खातों में करीब 27 लाख रुपए डलवाए. इस दौरान वो महिला से लगातार बात करता है. लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी का फोन नंबर बंद आने लगा. जिसके बाद सरोज का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.
सरोज ने आरोपी के खिलाफ नहेरू कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सरोज द्वारा बताए गए सभी 9 खातों को खंगाला जिसमें उन्होंने रुपए ट्रांसफर किया था, लेकिन सभी खातों से रकम निकाली जा चुकी थी. सिर्फ एक खाते में ढाई लाख रुपए बैलेंस थे. जिसे पुलिस ने फ्रीज करवा दिया था.
पढ़ें- बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे नगर निगम के वाहन, परिवहन विभाग लेगा एक्शन
इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उन सभी नंबरों की डिटेल निकलवाई गई जिन से सरोज को फोन किया गया था. सभी बैंक खाते और फोन पर बिहार के नालंदा जिले से ऑपरेट हो रहे थे. पुलिस ने एक टीम नंलदा भेजी गई. जिसके बाद पुलिस ने वहां से आरोपी विक्की को गिरफ्तार किया. विक्की इस गैंग का मास्ट माइंड बताया जा रहा है. इस गिरोह के कई सदस्य देश के कई जिलों में सक्रिय है, जो इसी तरह लोगों के साथ ठगी किया करते है.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी विक्की को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया. इसका एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.