ETV Bharat / state

उत्तराखंड में प्रवासियों की जगह 'कार्यकर्ताओं' को मिलेंगे ठेके, विपक्ष हुई हमलावर - satpal maharaj update news

एक बार फिर बयानबाजी कर सतपाल महाराज ने अपनी और सरकार की फजीहत कराई है.

once-again-satpal-maharaj-caused-trouble-for-himself-and-the-government-by-his-statement
उत्तराखंड में प्रवासियों की जगह 'कार्यकर्ताओं' को मिलेंगे ठेके
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 10:45 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का विवादों से पुराना नाता है. समय-समय पर महाराज कई बड़े बयान देकर विवादों में घिरते रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को उधमसिंह नगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दे दिया. इस बयान के बाद न सिर्फ महाराज बल्कि राज्य सरकार की भी फजीहत हो रही है. वही, विपक्षी दल कांग्रेस को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है. विपक्ष अब राज्य सरकार पर हमलावर नजर आ रही है.

उत्तराखंड में प्रवासियों की जगह 'कार्यकर्ताओं' को मिलेंगे ठेके

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चाएं इस बात की हैं कि उन्होंने अपने बयान को ही पलट दिया है. बीते 25 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर पत्र भी सौंपा. पत्र के माध्यम से महाराज ने मुख्यमंत्री से कहा था कि स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों से पलायन कर आए श्रमिकों और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रदेश के सभी अभियांत्रिक विभागों द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को छोटे-छोटे भागों न्यूनतम 20 लाख की सीमा तक विभक्त कर स्थानीय ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाए.

पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो जगह बंद

अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों से ही पलटते नजर आ रहे हैं. बयानबाजी कर अपने बयानों से पलटना अमूमन देखने को मिलता है. लेकिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने न सिर्फ बयानों को पलटा, बल्कि उन्होंने जो प्रस्ताव श्रमिकों और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भेजा था. उस प्रस्ताव को अब भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ देने के लिए बता दिया है. इससे साफ जाहिर है कि सतपाल महाराज पहले से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को ही लाभ पहुंचाना चाहते थे. उन्होंने जानबूझकर कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास करवाया कि श्रमिकों और कामगारों को इससे रोजगार उपलब्ध होगा.

पढ़ें- Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल

कार्यक्रम के दौरान महाराज ने कहा कि 'वो कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे और कार्यकर्ताओं के लिए करेंगे', उन्होंने कहा था कि सिंचाई विभाग के भीतर बड़े बड़े ठेके हैं, जिन्हें छोटे- छोटे ठेकों में बांटकर काम करना चाहिए. जिसे देखते हुए इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर, सिंचाई विभाग के ठेकों को छोटे-छोटे हिस्से में कर दिया गया है. जिससे कार्यकर्ताओं को काम मिले और राज्य की इकॉनामी बूस्ट हो'

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जाहिर की अपनी नाराजगी, कार्यसमिति की बैठक में नहीं हुए शामिल

जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सतपाल महाराज के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस बात को हंसी में टाल दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि महाराज ने जो यह बयान दिया है, उसके बारे में वह खुद ही बता पाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार, 26 हजार युवाओं को ही लग पाई है डबल वैक्सीन

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बयान के बाद विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दे मिल गया है. विपक्षी दल महाराज के बयान को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रही है कि यह सरकार सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ही काम कर रही है. उनको ही रोजगार मुहैया कराना चाहती है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा भाजपा सरकार कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ही कैबिनेट में प्रस्ताव ला रही है. उसका ऐलान खुद कैबिनेट मंत्री कर रहे हैं.

पढ़ें- चमोली में उफान पर सभी नदियां, अलकनंदा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे

कोविड टेस्टिंग घोटाले पर बोले महाराज

जहां एक और भाजपा संगठन हरिद्वार कुंभ मेले से कोरोना संक्रमण न फैलने का दावा कर रही है. वहीं, खुद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोविड टेस्टिंग घोटाले के साथ ही हरिद्वार महाकुंभ को लेकर जैव आतंक जैसे पहलुओं की भी जांच कराने की बात कर रहे हैं. बीते दिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि 'हरिद्वार कुंभ के दौरान को भी टेस्टिंग का गलत डाटा दर्ज करना निश्चित रूप से जघन्य अपराध है. आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे में घोटालेबाजों के विरुद्ध संगीन धाराओं में सरकार कार्रवाई करेगी. साथ ही जैव आतंक जैसे पहलुओं की भी जांच होगी'

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का विवादों से पुराना नाता है. समय-समय पर महाराज कई बड़े बयान देकर विवादों में घिरते रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को उधमसिंह नगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दे दिया. इस बयान के बाद न सिर्फ महाराज बल्कि राज्य सरकार की भी फजीहत हो रही है. वही, विपक्षी दल कांग्रेस को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है. विपक्ष अब राज्य सरकार पर हमलावर नजर आ रही है.

उत्तराखंड में प्रवासियों की जगह 'कार्यकर्ताओं' को मिलेंगे ठेके

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चाएं इस बात की हैं कि उन्होंने अपने बयान को ही पलट दिया है. बीते 25 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर पत्र भी सौंपा. पत्र के माध्यम से महाराज ने मुख्यमंत्री से कहा था कि स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों से पलायन कर आए श्रमिकों और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रदेश के सभी अभियांत्रिक विभागों द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को छोटे-छोटे भागों न्यूनतम 20 लाख की सीमा तक विभक्त कर स्थानीय ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाए.

पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो जगह बंद

अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों से ही पलटते नजर आ रहे हैं. बयानबाजी कर अपने बयानों से पलटना अमूमन देखने को मिलता है. लेकिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने न सिर्फ बयानों को पलटा, बल्कि उन्होंने जो प्रस्ताव श्रमिकों और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भेजा था. उस प्रस्ताव को अब भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ देने के लिए बता दिया है. इससे साफ जाहिर है कि सतपाल महाराज पहले से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को ही लाभ पहुंचाना चाहते थे. उन्होंने जानबूझकर कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास करवाया कि श्रमिकों और कामगारों को इससे रोजगार उपलब्ध होगा.

पढ़ें- Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल

कार्यक्रम के दौरान महाराज ने कहा कि 'वो कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे और कार्यकर्ताओं के लिए करेंगे', उन्होंने कहा था कि सिंचाई विभाग के भीतर बड़े बड़े ठेके हैं, जिन्हें छोटे- छोटे ठेकों में बांटकर काम करना चाहिए. जिसे देखते हुए इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर, सिंचाई विभाग के ठेकों को छोटे-छोटे हिस्से में कर दिया गया है. जिससे कार्यकर्ताओं को काम मिले और राज्य की इकॉनामी बूस्ट हो'

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जाहिर की अपनी नाराजगी, कार्यसमिति की बैठक में नहीं हुए शामिल

जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सतपाल महाराज के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस बात को हंसी में टाल दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि महाराज ने जो यह बयान दिया है, उसके बारे में वह खुद ही बता पाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार, 26 हजार युवाओं को ही लग पाई है डबल वैक्सीन

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बयान के बाद विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दे मिल गया है. विपक्षी दल महाराज के बयान को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रही है कि यह सरकार सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ही काम कर रही है. उनको ही रोजगार मुहैया कराना चाहती है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा भाजपा सरकार कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ही कैबिनेट में प्रस्ताव ला रही है. उसका ऐलान खुद कैबिनेट मंत्री कर रहे हैं.

पढ़ें- चमोली में उफान पर सभी नदियां, अलकनंदा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे

कोविड टेस्टिंग घोटाले पर बोले महाराज

जहां एक और भाजपा संगठन हरिद्वार कुंभ मेले से कोरोना संक्रमण न फैलने का दावा कर रही है. वहीं, खुद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोविड टेस्टिंग घोटाले के साथ ही हरिद्वार महाकुंभ को लेकर जैव आतंक जैसे पहलुओं की भी जांच कराने की बात कर रहे हैं. बीते दिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि 'हरिद्वार कुंभ के दौरान को भी टेस्टिंग का गलत डाटा दर्ज करना निश्चित रूप से जघन्य अपराध है. आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे में घोटालेबाजों के विरुद्ध संगीन धाराओं में सरकार कार्रवाई करेगी. साथ ही जैव आतंक जैसे पहलुओं की भी जांच होगी'

Last Updated : Jun 19, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.