ETV Bharat / state

हर महीने स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी, ये रहा सरकार का प्लान - राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. सरकार इस प्रयास के जरिए स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में जुटी हुई है.

हर महीने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
हर महीने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:06 PM IST

देहरादून: कोरोना के घटते ग्राफ के बीच जहां एक तरफ सरकार ने बच्चों के लिए स्कूलों को खोल दिया है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है.

इसी के तहत शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से शिक्षा महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि अब हर माह विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मंडल से लेकर विकासखंड स्तर पर विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. जिसके लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. साथ ही एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के स्तर का हर माह आकलन कर सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कार्ययोजना तैयार करेंगे.

पढ़ें: टिहरी डैम क्षेत्र से हटाई गई अवैध मस्जिद, लोग लगातार कर रहे थे विरोध

शिक्षा सचिव राधिका झा ने निर्देशित करते हुए साफ किया है कि हर महीने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशकों मंडल के पांच-पांच विद्यालय और मुख्य शिक्षाधिकारी जिले के 10 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. इसी की तर्ज पर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षाधिकारी 10-10 विद्यालयों और खंड एवं उप शिक्षाधिकारी विकासखंड के अंतर्गत 15 और डायट के प्रवक्ता अथवा वरिष्ठ प्रवक्ता 10 विद्यालयों का मुआयना करेंगे.

शिक्षा सचिव ने यह भी साफ किया है कि विद्यालयों के मुआयने की रिपोर्ट हर माह सभी अधिकारी अनुश्रवण आख्या संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. सभी आख्या का प्रतिमाह संकलन मुख्य शिक्षाधिकारी करेंगे.

देहरादून: कोरोना के घटते ग्राफ के बीच जहां एक तरफ सरकार ने बच्चों के लिए स्कूलों को खोल दिया है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है.

इसी के तहत शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से शिक्षा महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि अब हर माह विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मंडल से लेकर विकासखंड स्तर पर विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. जिसके लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. साथ ही एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के स्तर का हर माह आकलन कर सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कार्ययोजना तैयार करेंगे.

पढ़ें: टिहरी डैम क्षेत्र से हटाई गई अवैध मस्जिद, लोग लगातार कर रहे थे विरोध

शिक्षा सचिव राधिका झा ने निर्देशित करते हुए साफ किया है कि हर महीने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशकों मंडल के पांच-पांच विद्यालय और मुख्य शिक्षाधिकारी जिले के 10 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. इसी की तर्ज पर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षाधिकारी 10-10 विद्यालयों और खंड एवं उप शिक्षाधिकारी विकासखंड के अंतर्गत 15 और डायट के प्रवक्ता अथवा वरिष्ठ प्रवक्ता 10 विद्यालयों का मुआयना करेंगे.

शिक्षा सचिव ने यह भी साफ किया है कि विद्यालयों के मुआयने की रिपोर्ट हर माह सभी अधिकारी अनुश्रवण आख्या संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. सभी आख्या का प्रतिमाह संकलन मुख्य शिक्षाधिकारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.