देहरादूनः उत्तराखंड में वेतन समय पर दिए जाने और बढ़ोतरी की मांग कर रहे रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा तब टूटा, जब विरोध करने वाले कर्मियों के खिलाफ ही निगम की तरफ से कार्रवाई की जाने लगी. इसे लेकर कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया और कई रूट पर बस सेवा बाधित की तो अब कर्मचारी संगठनों को अधिकारियों ने मनाने की कवायद शुरू कर दी है.
देहरादून मंडल में रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. राज्य में रोडवेज की टीम यूनियन है, जिसमें से एक यूनियन उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद यूनियन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए हड़ताल का ऐलान किया है.
इस ऐलान के बाद आज कोटद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, हल्द्वानी और टनकपुर रूट पर बस सेवा बाधित होने की बात कही जा रही है. हड़ताल का ऐलान होने के बाद से ही लगातार परिवहन निगम के कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर इस हड़ताल को तुड़वाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः निशंक ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ, मातृ भाषाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बताया
हालांकि, कर्मचारी यूनियन की मांग है कि ग्रामीण डिपो के शाखा मंत्री संदीप कुमार को फौरन बहाल किया जाए, साथ ही वेतन समय पर दिए जाने समेत बढ़ोतरी और दूसरी मांगों पर भी कार्रवाई की जाए. इसी सिलसिले में परिवहन निगम के कार्यालय में आज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक दीपक जैन के साथ वार्ता कर अपनी बात रखी.
परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा है कि लगातार प्रबंध निदेशक के साथ ही उनकी तरफ से भी कर्मचारी यूनियन से बातचीत की जा रही है और लगातार प्रयास किया जा रहे हैं कि इनकी हड़ताल को करवाया जाए. उम्मीद की जा रही है कि कुछ मांगों पर सहमति के बाद जल्द ही उनकी हड़ताल खत्म की जा सकेगी.