देहरादून: उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने कुछ दिन पहले सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Employees and Pensioners Dearness Allowance) बढ़ा दिया था. वहीं, अब राज्य सरकार ने परिवहन निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी महंगाई भत्ते की सौगात दे दी है. इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
दरअसल, परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) के कर्मचारियों और अधिकारियों को अभी तक 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था. जिसे अब बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है. इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के अनुसार परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा.
वहीं पिछले महीने उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों के भत्तों को बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद 1 अक्टूबर को उत्तराखंड परिवहन निगम के बोर्ड अध्यक्ष ने उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाए जाने पर सहमति जता दी थी. जिसके बाद बुधवार को परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं.