विकासनगर: बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान एवं मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बतौर शिरकत की. वहीं, इस मौके पर महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए.
बतौर मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने महिलाओं से अपने बच्चों के बेहतर पालन-पोषण करने की अपील की. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बेटियों के जन्म और लालन पालन मे संकोच और भेदभाव न करने की अपील की है.
पढ़ें: रुड़की में बिजली का तार टकराने से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्होंने कहा कि आज बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सेक्टरों में महिलाओं का नाम रोशन कर रही हैं. विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता को लेकर नई सोच के साथ आगे बढ़ना है.