देहरादून: प्रदेश में कोविड-19 के दौरान नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके मद्देनजर आज स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती के साथ नर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बातचीत हुई. जिसमें नर्स एसोसिएशन ने अपनी तमाम मांगों को अमिता उप्रेती के सामने रखा. काफी देर चली इस बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
बता दें हाल ही में चिकित्सकों ने सरकार के सामने अपनी मांगें रखकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद नर्सों ने भी अपनी मांगें पूरी न होने पर सामूहिक अवकाश का अल्टीमेटम देकर सरकार की परेशानियां बढ़ा दी है. इस कड़ी में आज स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान नर्सों ने अपनी तमाम मांगों को महानिदेशक के सामने रखा. हालांकि काफी देर तक चली इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
पढ़ें- हिंदी दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस
एसोसिएशन की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने कहा कि महानिदेशक को उन्होंने अपनी सभी मांगें बता दी है, लेकिन इस पर शासन से निर्णय होना है. ऐसे में जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन को स्थगित नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोविड-19 के दौरान जनहित को देखते हुए ऐसा न करने की सलाह दी है.