ETV Bharat / state

मसूरी पहुंची माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली जुड़वा बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक - मसूरी पहुंची नुंग्शी और ताशी

उत्तराखंड की जुड़वा बहने नुंग्शी और ताशी मलिक मसूरी पहुंची. नुंग्शी और ताशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंची थी. बता दें कि नुंग्शी और ताशी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली जुड़वा बहने हैं.

nungshi and tashi malik in mussoorie news , मसूरी पहुंची नुंग्शी और ताशी
नुंग्शी और ताशी मलिक पहुंची मसूरी.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:52 PM IST

मसूरी: सातों महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल करने वाली उत्तराखंड की जुड़वा बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक मसूरी पहुंची. नुंग्शी और ताशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंची थी. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मसूरी उन्हें काफी पसंद है. मलिक बहनों ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वे मसूरी घूमने चली आती हैं.

नुंग्शी और ताशी मलिक पहुंची मसूरी.

महिला सशक्तिकरण पर ये बोली मलिक बहनें

उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में महिलाओं के लिए काम किया जाना चाहिए. अभी भी कई क्षेत्रों में महिलाएं जागरुक और सुरक्षित नहीं हैं. इसके लिए काम किया जाने की जरूरत है. वे भी अपनी संस्था के माध्यम से इस दिशा में काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि खेल और आउटडोर एडवेंचर्स में महिलाओं को प्रतिभाग करना चाहिए. इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा. वह आगे बढ़ पाएंगी. उन्होंने कहा कि देश के कई क्षेत्रों में समाज में महिलाओं को लेकर छोटी सोच है, उसे बदलने की जरूरत है. हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे कठिन फिजी एक्सपीडिशन रेस पूरी की थी. इस एक्सपीडिशन पर 10 एपिसोड की वेब सीरीज बनाई गई है, जो जल्द ही अमेजन प्राइम पर प्रसारित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-'थलकी बजारा' गीत यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, राज्य सरकार ने भी की सराहना

दोनों बहनों का कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है, उनका एपिसोड भारत में काफी पसंद किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी को काम करना चाहिए. सरकार द्वारा कूड़ा प्रबंधन को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कूड़ा निस्तारण को लेकर सरकार को लेकर ठोस नीति बनानी होगी.

नुंग्शी और ताशी आखिर हैं कौन ?

बता दें कि, उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली जुड़वा बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक दुनिया भर में शोहरत कमा रही हैं. 26 साल की छोटी सी उम्र में दोनों बहनें कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. 2013 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रचा था.

नुंग्शी और ताशी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली जुड़वा बहने हैं. इसके अलावा उनके खाते में कई उपलब्धियां हैं. दोनों बहनें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. इसके अलावा नुंग्शी और ताशी मलिक दुनिया की सबसे पहली जुड़वा बहने हैं, जिन्होंने सातों महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल किया है.

मसूरी: सातों महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल करने वाली उत्तराखंड की जुड़वा बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक मसूरी पहुंची. नुंग्शी और ताशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंची थी. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मसूरी उन्हें काफी पसंद है. मलिक बहनों ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वे मसूरी घूमने चली आती हैं.

नुंग्शी और ताशी मलिक पहुंची मसूरी.

महिला सशक्तिकरण पर ये बोली मलिक बहनें

उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में महिलाओं के लिए काम किया जाना चाहिए. अभी भी कई क्षेत्रों में महिलाएं जागरुक और सुरक्षित नहीं हैं. इसके लिए काम किया जाने की जरूरत है. वे भी अपनी संस्था के माध्यम से इस दिशा में काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि खेल और आउटडोर एडवेंचर्स में महिलाओं को प्रतिभाग करना चाहिए. इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा. वह आगे बढ़ पाएंगी. उन्होंने कहा कि देश के कई क्षेत्रों में समाज में महिलाओं को लेकर छोटी सोच है, उसे बदलने की जरूरत है. हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे कठिन फिजी एक्सपीडिशन रेस पूरी की थी. इस एक्सपीडिशन पर 10 एपिसोड की वेब सीरीज बनाई गई है, जो जल्द ही अमेजन प्राइम पर प्रसारित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-'थलकी बजारा' गीत यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, राज्य सरकार ने भी की सराहना

दोनों बहनों का कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है, उनका एपिसोड भारत में काफी पसंद किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी को काम करना चाहिए. सरकार द्वारा कूड़ा प्रबंधन को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कूड़ा निस्तारण को लेकर सरकार को लेकर ठोस नीति बनानी होगी.

नुंग्शी और ताशी आखिर हैं कौन ?

बता दें कि, उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली जुड़वा बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक दुनिया भर में शोहरत कमा रही हैं. 26 साल की छोटी सी उम्र में दोनों बहनें कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. 2013 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रचा था.

नुंग्शी और ताशी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली जुड़वा बहने हैं. इसके अलावा उनके खाते में कई उपलब्धियां हैं. दोनों बहनें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. इसके अलावा नुंग्शी और ताशी मलिक दुनिया की सबसे पहली जुड़वा बहने हैं, जिन्होंने सातों महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.