हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले 2021 के महाकुंभ को लेकर तैयारी जोरों पर है. हालांकि, इस पार कोरोना को देखते हुए हरिद्वार महाकुंभ में काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा. शुरुआती दौर में कुंभ मेले के लिए बनाए गए सेक्टर का दायरा कम कर दिया गया है. कुंभ मेले में 41 सेक्टर बनाए गए थे, लेकिन अब कोरोना की स्थिति को देखते हुए 24 सेक्टर बनाए जा रहे हैं. इसमें रेलवे को अलग सेक्टर के रूप में अलग रखा गया है.
कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि पहले उन्होंने कुंभ मेले को 41 सेक्टर और थानों में बांटा गया था, लेकिन जो सरकार की गाइडलाइन कोरोना को लेकर आई है उसको देखते हुए अब 24 सेक्टर में बांटा गया है. कुंभ मेले के लिए उन्होंने 3 प्लान बनाए हैं. जिसमें पहले प्लान के अनुसार कुंभ मेले के स्वरूप को देखते हुए व्यवस्था की जाएगी. रेलवे के लिए अलग से सेक्टर बनाया गया है. जिसमें 6 थाने बनाये हैं.
पढ़ें- चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी चुनी गईं डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ
प्लान बी के अनुसार यदि कुंभ मेले में 60 लाख के करीब श्रद्धालु आते हैं तो उसके अनुसार व्यवस्था बना रखी है. फिलहाल, कोरोना की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. शुरुआती दौर में 15 गजेटेड अफसरों ने रिपोर्टिंग कर दी है. इसके साथ ही 1000 पुलिस बल की तैनाती भी हो चुकी है, जिनका ड्यूटी चार्ट भी तैयार है.
वहीं, उन्होंने बताया कि इस बार कुंभ की स्थिति के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती की जाएगी. अभी तक पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती नहीं की गई है. समय और परिस्थितियों को देखते हुए आसपास के राज्यों से पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की जाएगी.