देहरादून: अनलॉक-2 में प्रदेश सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू कर दी है. वहीं, श्रद्धालुओं कि सहूलियत के लिए ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी बस भी लगाई है, जिसमें कई श्रद्धालु बदरीनाथ के दर्शन के लिए रवाना भी हो रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही ऋषिकेश से चारों धामों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें शुरू की जाएगी. जिस पर परिवहन निगम विचार कर रहा है.
पढ़े- भारत-चीन सीमा पर दिखी सैन्य ताकत, भारतीय लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान
वहीं, परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है की जल्द ही ऋषिकेश से चारों धामों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें शुरू की जाएगी, जिससे श्रद्धालु चार धाम की सुगम यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, तो उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.
बता दें कि लंबे असमंजस और ऊहापोह के बाद आखिरकार 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तराखंड के लोगों को क्वारंटाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद यात्रा में शामिल हो होने दिया जाएगा. चारधाम यात्रा का हिन्दुओं में काफी महत्व है. माना जाता है कि चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु के समस्त पाप धुल जाते हैं और आत्मा को जीवन-मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिल जाती है.