देहरादूनः कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन एनएसयूआई ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने का एलान किया है. 31 अगस्त यानि शनिवार को शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम आवास कूच करेगी. वहीं, कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से रैली निकालकर सीएम आवास कूच करेंगे और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे.
गौर हो कि, बीते कई दिनों से नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलनरत थे. अपनी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए एनएसयूएनएस इससे पहले धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के महाविद्यालयों में तालाबंदी कर चुकी है. इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री आवास कूच करने का एलान किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी आपदा में 9 करोड़ 84 लाख रुपये का हुआ नुकसान, निरीक्षण कर लौटी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि एनएसयूआई बीते लंबे समय से शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग कर रही है. इससे पहले भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की थी. उस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि 1 अगस्त 2019 तक सभी महाविद्यालयों में स्थायी और अस्थायी तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन उनका यह आश्वासन सफेद हाथी साबित हुआ है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सेमेस्टर प्रणाली को स्नातक स्तर से हटाने की घोषणा की है. जिसका एनएसयूआई घोर विरोध करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने छात्र संगठन को छात्रसंघ चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार सेमेस्टर प्रणाली पर कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विश्वास में लेते हुए इस तरह का फैसला लें.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में मिले सैकड़ों साल पुराने दो ताम्रपत्र, पुरातत्व विभाग ने रिकॉर्ड में किया शामिल
वहीं, अब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संबद्ध जो महाविद्यालय हैं, वहां पर सेमेस्टर प्रणाली रहेगी. जबकि, राज्य के महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली लागू नहीं की जाएगी. जिससे छात्र-छात्राओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में वो आखिर कहां पढ़े. इसके विरोध में शनिवार को एनएसयूआई सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रही है.