देहरादूनः निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों के छात्र-छात्राएं फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलनरत हैं. अब छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई संगठन भी आ गया है. इसी कड़ी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास को घेरने की कोशिश की, इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई.
बता दें कि उत्तरांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों के छात्र बढ़ाई गई फीस वृद्धि के खिलाफ बीते कई दिनों से परेड ग्राउंड में धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन देते हुए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास के घेराव की कोशिश की.
हालांकि, आवास घेराव से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास ही धरने पर बैठ गए. साथ ही जमकर नारेबाजी करते हुए आयुष मंत्री से इस्तीफे की मांग की. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी समेत करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं को कैंट थाने ले गई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: जिले में 37 चिकित्सकों पर गिरेगी गाज, 5 साल से चल रहे अनुपस्थित डॉक्टर होंगे बर्खास्त
प्रदर्शनकारी सौरभ ममगाई का कहना है कि छात्रों की जायज मांगों को अनसुना किया जा रहा है. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार अपने नेताओं और मंत्रियों के कॉलेजों को बचाने में जुटी हुई है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों में बढ़ाई गई शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेती है तो संगठन आगामी 5 नवंबर से सभी कॉलेजों में तालाबंदी करेगी. इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.