ETV Bharat / state

हज यात्रा के लिए अब 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, देहरादून में आजमीन के लिए पासपोर्ट का विशेष काउंटर - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

Haj pilgrimage उत्तराखंड में हज यात्रा पर जाने के लिए बड़ी संख्या में आजमीन के आवेदन आ रहे है. उसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून पासपोर्ट ऑफिस में हज यात्रा के लिए अलग से काउंटर खोला गया है. आजमीन अब 15 जनवरी तक हज पर जाने के लिए अपना आवेदन कर सकते है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 7:21 PM IST

देहरादून: हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन के लिए अच्छी खबर है. अब वो 15 जनवरी तक हज पर जाने के लिए अपना आवेदन कर सकते है. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर रखी गई थी, लेकिन बाद में हचज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी कर दी है.

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी नेता शादाब शम्स ने बताया कि हज यात्रियों की बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. यहीं कारण है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून में आवेदन किया गया था कि आजमीनों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए, जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. इस बार हज यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है.
पढ़ें- देहरादून में हज यात्रियों के लिए लगा विशेष काउंटर, पासपोर्ट समेत अन्य समस्याएं होंगी दूर

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक पिछले साल उत्तराखंड से तकरीबन 1500 हज यात्रियों ने हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इस बार संख्या काफी ज्यादा है. हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस साल बीती 4 दिसंबर से हज कमेटी की ओर से हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू की थी, जो 20 दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है. हज यात्रा पर जाने के लिए आजमीन के पास कम से कम 31 जनवरी 2025 तक की वैलिडिटी वाला पासपोर्य होना चाहिए.

देहरादून: हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन के लिए अच्छी खबर है. अब वो 15 जनवरी तक हज पर जाने के लिए अपना आवेदन कर सकते है. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर रखी गई थी, लेकिन बाद में हचज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी कर दी है.

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी नेता शादाब शम्स ने बताया कि हज यात्रियों की बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. यहीं कारण है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून में आवेदन किया गया था कि आजमीनों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए, जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. इस बार हज यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है.
पढ़ें- देहरादून में हज यात्रियों के लिए लगा विशेष काउंटर, पासपोर्ट समेत अन्य समस्याएं होंगी दूर

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक पिछले साल उत्तराखंड से तकरीबन 1500 हज यात्रियों ने हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इस बार संख्या काफी ज्यादा है. हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस साल बीती 4 दिसंबर से हज कमेटी की ओर से हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू की थी, जो 20 दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है. हज यात्रा पर जाने के लिए आजमीन के पास कम से कम 31 जनवरी 2025 तक की वैलिडिटी वाला पासपोर्य होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.