ETV Bharat / state

लोगों के दिल से निकल रही है कोरोना की दहशत, जानें कैसे

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:16 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगती दिखाई दे रही है. राज्य और केंद्र सरकार के कोविड-19 की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान का असर लोगों के व्यवहार पर भी दिखाई दे रहा है. अब लोग कोरोना वायरस से बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं.

भीड़.
भीड़.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना वायरस का खौफ अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. जिससे अब लोगों के मन में कोरोना का डर कम होने लगा है.

पहले कोरोना से खौफजदा थे लोग
एक दौर था जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था. लोग कोरोना वायरस की दहशत से घरों में दुबके हुए थे. मास्क और सैनिटाइजर लोगों के लिए जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए थे. अब धीरे-धीरे लोगों का डर कम होने लगा है. हालांकि देखा जाए तो कोविड-19 से देश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद लोग अब कोरोना से खौफजदा नजर नहीं आ रहे हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एक रियलिटी चेक किया गया. जहां देखा गया कि लोग कितना कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं. प्रदेश के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले आईएसबीटी बस स्टेशन पर जब आवाजाही का रुख किया तो वहां देखा गया कि अब लोग कोरोना से बेपरवाह हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क नहीं पहने हुए थे.

लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन आगे बढ़ना भी बहुत जरूरी है. हमें नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने कामकाज करने की जरूरत है. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि अब कोरोना वायरस जैसी कोई चीज समाज में नहीं बची और अब हमें इससे डरने की जरूरत नहीं.

इसे भी पढे़ं- ठेकों की समय अवधि पूरी होने पर तहसील प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त

पलटन बाजार में दिखा मिला-जुला असर
देहरादून के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार पलटन बाजार में कोरोना वायरस के खौफ को लेकर रियलिटी चेक किया गया. जहां देखा गया कि बाजार में ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो मास्क पहनकर बाजार में आए थे. लोगों के व्यवहार में कोरोना वायरस को लेकर बदलाव साफ-साफ दिखाई दे रहा था.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना वायरस का खौफ अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. जिससे अब लोगों के मन में कोरोना का डर कम होने लगा है.

पहले कोरोना से खौफजदा थे लोग
एक दौर था जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था. लोग कोरोना वायरस की दहशत से घरों में दुबके हुए थे. मास्क और सैनिटाइजर लोगों के लिए जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए थे. अब धीरे-धीरे लोगों का डर कम होने लगा है. हालांकि देखा जाए तो कोविड-19 से देश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद लोग अब कोरोना से खौफजदा नजर नहीं आ रहे हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एक रियलिटी चेक किया गया. जहां देखा गया कि लोग कितना कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं. प्रदेश के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले आईएसबीटी बस स्टेशन पर जब आवाजाही का रुख किया तो वहां देखा गया कि अब लोग कोरोना से बेपरवाह हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क नहीं पहने हुए थे.

लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन आगे बढ़ना भी बहुत जरूरी है. हमें नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने कामकाज करने की जरूरत है. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि अब कोरोना वायरस जैसी कोई चीज समाज में नहीं बची और अब हमें इससे डरने की जरूरत नहीं.

इसे भी पढे़ं- ठेकों की समय अवधि पूरी होने पर तहसील प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त

पलटन बाजार में दिखा मिला-जुला असर
देहरादून के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार पलटन बाजार में कोरोना वायरस के खौफ को लेकर रियलिटी चेक किया गया. जहां देखा गया कि बाजार में ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो मास्क पहनकर बाजार में आए थे. लोगों के व्यवहार में कोरोना वायरस को लेकर बदलाव साफ-साफ दिखाई दे रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.