ETV Bharat / state

प्रदेश में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को जल्द मिलेगी तैनाती, आयोग ने शासन को सौंपी लिस्ट - Uttarakhand Assistant Professor - UTTARAKHAND ASSISTANT PROFESSOR

Uttarakhand Assistant Professor प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग में तमाम विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की जल्द तैनाती होने जा रही है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने तैनाती के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Education Minister Dhan Singh Rawat
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:14 AM IST

देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग में तमाम विषयों के 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों की जल्द तैनाती होने जा रही है. इन सभी चयनित शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में मौजूद राजकीय महाविद्यालयों में पहली नियुक्ति दी जाएगी. दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालयों में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से जहां एक ओर शिक्षकों की कमी दूर होगी, वहीं, बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था बेहतर होगी. ऐसे में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आयोग से चयनित इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों की जल्द से जल्द तैनाती के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. जिसके चलते प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित तमाम विषयों के 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रदेश के पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्र में स्थिति मौजूद राजकीय महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी.

जिसमें राजनीति शास्त्र विषय में 22 असिस्टेंट प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान विषय 16, रसायन विज्ञान विषय में 26, भूगोल विषय में 15 और हिन्दी विषय में 29 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के शत-प्रतिशत पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से पहले ही तमाम विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के 455 पदों पर भर्ती का अधियाचन, आयोग को भेजा जा चुका है. जिसमें से आयोग ने करीब 20 विषयों के 248 चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची विभाग को उपलब्ध करा दी गई है, जबकि बचे 207 पदों पर चयन की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें-उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने जारी की बंपर भर्तियों की सूची, देखें लिस्ट

देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग में तमाम विषयों के 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों की जल्द तैनाती होने जा रही है. इन सभी चयनित शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में मौजूद राजकीय महाविद्यालयों में पहली नियुक्ति दी जाएगी. दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालयों में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से जहां एक ओर शिक्षकों की कमी दूर होगी, वहीं, बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था बेहतर होगी. ऐसे में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आयोग से चयनित इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों की जल्द से जल्द तैनाती के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. जिसके चलते प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित तमाम विषयों के 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रदेश के पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्र में स्थिति मौजूद राजकीय महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी.

जिसमें राजनीति शास्त्र विषय में 22 असिस्टेंट प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान विषय 16, रसायन विज्ञान विषय में 26, भूगोल विषय में 15 और हिन्दी विषय में 29 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के शत-प्रतिशत पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से पहले ही तमाम विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के 455 पदों पर भर्ती का अधियाचन, आयोग को भेजा जा चुका है. जिसमें से आयोग ने करीब 20 विषयों के 248 चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची विभाग को उपलब्ध करा दी गई है, जबकि बचे 207 पदों पर चयन की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें-उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने जारी की बंपर भर्तियों की सूची, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.