देहरादून: शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड-2021 की कक्षा 10वीं और 12वीं की संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब वह छात्र-छात्राएं जो पुरानी तिथि पर फॉर्म भर पाने से वंचित रह गए थे, वह आसानी से आगामी 10 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
बता दें कि, पहले शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के संस्थागत छात्रों के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई और व्यक्तिगत छात्रों के लिए 14 अगस्त की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के चलते अधिकांश छात्र इस तिथि में परीक्षा प्रवेश फॉर्म नहीं भर पाए थे.
पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कें होगी गड्ढा मुक्त, केंद्र देगा 500 करोड़
गौरतलब है कि, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आज जारी किए गए आदेश में यह साफ किया गया है की यह व्यवस्था केवल बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए ही लागू होगी. ऐसे में जो छात्र पूर्व में आवेदन फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. वह छात्र अब आगामी 10 नवंबर तक जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दें.