देहरादून: कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब 18 वर्ष से अधिक के लोगों को अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराने की जरूरत नहीं है. इस आयु वर्ग के लोग अब दूसरी डोज सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर ले सकते हैं. जिससे अब 18 वर्ष आयु से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि देहरादून में लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता की वजह से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. स्वास्थ्य महकमे के निर्णय के बाद दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को टीकाकरण में कुछ राहत मिलेगी. ऐसे में अब वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए देहरादून में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जरुरत नहीं है. अब सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन की खुराक ले सकते हैं.
पढ़ें- MBBS इंटर्न को धामी सरकार का तोहफा, स्टाइपेंड बढ़ाकर किया 17 हजार
देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक, विभाग का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को कोविड टीका उपलब्ध करवाना है, इस फैसले से लोगों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया भी आसान हो गई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, उनको समय पर दूसरी खुराक उपलब्ध कराना विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है, दूसरी डोज लेने वाले लोगों के लिए सुविधा दी जा रही है. जिससे देहरादून में लोगों को टीकाकरण के लिए किस प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.