देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में और प्रोफेशनलिज्म देखने को मिलेगा. हालांकि यह नियम पहले भी थे, लेकिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में काम करने वाले ऑफिस स्टाफ के लिए अब इन नियमों का पालन करना बेहद अनिवार्य रहेगा. बलबीर रोड पर स्थित उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय में तकरीबन दो दर्जन ऑफिस स्टाफ सैलरी पर काम करता है लेकिन पार्टी कार्यालय होने की वजह से यहां पर आने वाले कार्यकर्ताओं और ऑफिस स्टाफ में अंतर करना मुश्किल हो जाता था.
बता दें कि भाजपा ऑफिस में सैलरी पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पहले से ही कई कड़े नियम हैं. मसलन जैसे उनका ड्रेस कोड, ID कार्ड इत्यादि, लेकिन पिछले कुछ समय में इन नियमों में काफी लापरवाही देखी गई, लेकिन अब नए नियमों के अनुसार प्रदेश कार्यालय में काम करने वाले इन कर्मचारियों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं कार्यालय प्रमुख कस्तुभानंद भारत ने बताया की पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषयों पर काम किया जाता है.
यह भी पढ़ें-स्कूली बच्चों को कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने तैयार किया काढ़ा
उन्होंने कहा कि कार्यालय पर कई योग्य लोगों को उनकी योग्यता और कुशलता के अनुसार एंप्लॉय के रूप में रखा गया है. लेकिन बीते समय में पार्टी के रणनीतिक और अंदरुनी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर काम करने वाले इन लोगों और पार्टी कार्यालय पर आने वाले सामान्य कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों में अंतर करना मुश्किल हो गया था, जिस वजह से कई सारी तकनीकी समस्याएं देखने को मिल रही थी, लेकिन अब पार्टी डेकोरम को व्यवस्थित करते हुए पुराने नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.