देहरादून: निरंजनपुर मंडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. मंडी समिति ने निरंजनपुर मंडी में रात 2 बजे से सुबह 9 बजे तक खरीदारी का समय निर्धारित किया है. इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब सिर्फ 1 हजार लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
सोमवार को मंडी समिति ने बैठक में समय का परिवर्तन किया है. जिसके बाद अब फुटकर विक्रेता रात 2 बजे से सुबह 9 बजे के बीच ही फल और सब्जी खरीद सकेंगे. जिसके बाद अब सभी फुटकर विक्रेताओं को नए पास जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए अपने ही बने 'पराए', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
निरंजनपुर मंडी के सचिव का कहना है कि मंडी में कम समय होने के कारण अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही थी. जिसकी वजह से कोरोना वायरस के सक्रमण का खतरा भी बढ़ गया था. जिसके बाद मंडी के समय पर परिवर्तन किया गया है और एक समय पर एक हज़ार लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.