देहरादून: कोरोना काल में पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है. पूर्व सैनिक अंशदायी योजना के तहत अब पूर्व सैनिकों का कोरोना टेस्ट निशुल्क होगा. इसको लेकर ईसीएचएस मुख्यालय ने कोरोना टेस्ट के लिए अधिकृत और योजना में इंपैनल्ड अस्पतालों के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं.
बता दें कि पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक कोरोना टेस्ट की सुविधा नहीं मिलती थी. ईसीएचएस की सूची में अब तक कोरोना टेस्ट नहीं था. कोरोना टेस्ट को लेकर अभी अस्पतालों में पूर्व सैनिकों से पैसा लिया जा रहा था.
यह भी पढ़ें-काशीपुर-जसपुर में UP बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पुलिसकर्मी पहनेंगे PPE किट
कई जगहों से शिकायत मिलने के बाद अब सूची को अपडेट किया गया और कोरोना टेस्ट को इसमें शामिल किया गया है. अब पूर्व सैनिकों का इंपैनल्ड अस्पतालों में कोरोना टेस्ट मुफ्त होगा.