देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव संपन्न होने के साथ ही अब राज्य में पंचायत की विभिन्न खाली सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव कार्यक्रम तय करते हुए 27 जून को मतदान तो 29 जून को मतगणना का दिन तय किया गया है.
प्रदेश में 12 जिलों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव खाली सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना जारी करने के बाद क्षेत्रीय स्तर पर खाली सीटों को लेकर जिलों के जिलाधिकारी अलग से अधिसूचना जारी करेंगे. राज्य में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में जो पद खाली चल रहे थे. उन पर चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है. चुनावी कार्यक्रम के तहत 13 जून और 14 जून को नामांकन किया जा सकेगा. उधर 16 जून नाम वापसी का आखिरी दिन रखा गया है. मतदान की तारीख 27 जून तय की गई है तो मतगणना 29 जून को होगी.
पढे़ं- होशियारी पड़ी भारी! शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर दिखाया जख्मी, पुलिस ने थाने में बुलवाया 'कुकड़ू कू'
बता दें कि राज्य में ग्राम सभा के सदस्यों से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के कई पद खाली चल रहे हैं. ग्रामसभा स्तर पर सदस्यों के लिए 4821 सदस्यों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. उधर 169 गांवों में प्रधान के खाली पदों पर चुनाव होगा. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रूप में 21 खाली पदों पर चुनाव होने जा रहे हैं जबकि तीन खाली जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर भी चुनाव किए जाएंगे.