ETV Bharat / state

स्कूल खुलते ही गैरहाजिर मिलने पर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी, लापरवाही पर सख्त शिक्षा निदेशालय - शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी

शिक्षा विभाग में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली है. गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर कई शिक्षक और प्रधानाचार्य विद्यालय नहीं पहुंचे. जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 12:42 PM IST

देहरादून: सरकारी स्कूलों के खुलते ही शिक्षकों की लापरवाही एक बार फिर दिखाई देने लगी है. स्थिति यह है कि गर्मियों की लंबी छुट्टियां बिताने के बाद विद्यालय खुलने के पहले ही दिन सैकड़ों शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे. मामला तब सामने आया जब शिक्षा निदेशालय के स्तर पर दिए गए निर्देशों के क्रम में विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया. उधर अनुपस्थित पाए गए प्रधानाचार्य और शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

राज्य में करीब 300 से ज्यादा शिक्षकों को जवाब तलब किया गया है. यह वह शिक्षक है जिन्होंने विद्यालय खुलने के बाद भी स्कूल पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. दरअसल, राज्य में सरकारी स्कूल खुल चुके हैं और ऐसे में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की स्थिति को जांचने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार की गई विभिन्न टीमों ने औचक निरीक्षण किया. हैरत की बात यह है कि प्रदेश भर में जिला स्तर पर बनाई गई टीमों ने जब विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो कई स्कूलों में प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षक गैरहाजिर दिखाई दिए.
पढ़ें-रिखणीखाल में 'भुतहा' बने सरकारी भवन, 10 साल पहले हो चुके तैयार, अब तक नहीं हुए हैंडओवर

इसके लिए जिला स्तर पर निरीक्षण के बाद ऐसे शिक्षकों और प्रधानाचार्य की सूची तैयार कर ली गई है और इसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय को भी भेज दी गई है. खास बात यह है कि सरकारी विद्यालय गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब खुल चुके हैं और पहले ही दिन स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षक और प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले है.जाहिर है कि शिक्षा विभाग को इस बात का अंदेशा था. शायद इसीलिए शिक्षा निदेशालय के स्तर पर दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला स्तर से तमाम विद्यालयों में औचक निरीक्षण करवाया गया.इस दौरान जो स्थिति सामने आई उससे शिक्षा विभाग भी हैरान है.
पढ़ें-IDPL कॉलोनी खाली कराने पंहुचा प्रशासन, झेलना पड़ा विरोध, बैरंग लौटी टीम

बहरहाल, अब ऐसे प्रधानाचार्य और शिक्षकों का वेतन रोकने समेत उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं. इस दौरान शिक्षकों से पूछा गया है कि विद्यालय खुलने के बाद भी बिना पूर्व सूचना के ऐसे शिक्षक विद्यालय क्यों नहीं पहुंचे और ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. इस तरह अब शिक्षक और प्रधानाचार्य को स्कूलों से गैरहाजिर होने का जवाब देना है और संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में उन पर कार्रवाई तय है. जानकारी के अनुसार करीब 520 स्कूलों का पूरे प्रदेश भर में निरीक्षण किया गया, जिसमें 300 से ज्यादा शिक्षक और प्रधानाचार्य गैरहाजिर मिले. अल्मोड़ा जिले में सबसे ज्यादा करीब 50 शिक्षक और प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले हैं. बड़ी बात यह है कि राजधानी देहरादून में भी कई जगह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.

देहरादून: सरकारी स्कूलों के खुलते ही शिक्षकों की लापरवाही एक बार फिर दिखाई देने लगी है. स्थिति यह है कि गर्मियों की लंबी छुट्टियां बिताने के बाद विद्यालय खुलने के पहले ही दिन सैकड़ों शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे. मामला तब सामने आया जब शिक्षा निदेशालय के स्तर पर दिए गए निर्देशों के क्रम में विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया. उधर अनुपस्थित पाए गए प्रधानाचार्य और शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

राज्य में करीब 300 से ज्यादा शिक्षकों को जवाब तलब किया गया है. यह वह शिक्षक है जिन्होंने विद्यालय खुलने के बाद भी स्कूल पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. दरअसल, राज्य में सरकारी स्कूल खुल चुके हैं और ऐसे में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की स्थिति को जांचने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार की गई विभिन्न टीमों ने औचक निरीक्षण किया. हैरत की बात यह है कि प्रदेश भर में जिला स्तर पर बनाई गई टीमों ने जब विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो कई स्कूलों में प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षक गैरहाजिर दिखाई दिए.
पढ़ें-रिखणीखाल में 'भुतहा' बने सरकारी भवन, 10 साल पहले हो चुके तैयार, अब तक नहीं हुए हैंडओवर

इसके लिए जिला स्तर पर निरीक्षण के बाद ऐसे शिक्षकों और प्रधानाचार्य की सूची तैयार कर ली गई है और इसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय को भी भेज दी गई है. खास बात यह है कि सरकारी विद्यालय गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब खुल चुके हैं और पहले ही दिन स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षक और प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले है.जाहिर है कि शिक्षा विभाग को इस बात का अंदेशा था. शायद इसीलिए शिक्षा निदेशालय के स्तर पर दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला स्तर से तमाम विद्यालयों में औचक निरीक्षण करवाया गया.इस दौरान जो स्थिति सामने आई उससे शिक्षा विभाग भी हैरान है.
पढ़ें-IDPL कॉलोनी खाली कराने पंहुचा प्रशासन, झेलना पड़ा विरोध, बैरंग लौटी टीम

बहरहाल, अब ऐसे प्रधानाचार्य और शिक्षकों का वेतन रोकने समेत उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं. इस दौरान शिक्षकों से पूछा गया है कि विद्यालय खुलने के बाद भी बिना पूर्व सूचना के ऐसे शिक्षक विद्यालय क्यों नहीं पहुंचे और ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. इस तरह अब शिक्षक और प्रधानाचार्य को स्कूलों से गैरहाजिर होने का जवाब देना है और संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में उन पर कार्रवाई तय है. जानकारी के अनुसार करीब 520 स्कूलों का पूरे प्रदेश भर में निरीक्षण किया गया, जिसमें 300 से ज्यादा शिक्षक और प्रधानाचार्य गैरहाजिर मिले. अल्मोड़ा जिले में सबसे ज्यादा करीब 50 शिक्षक और प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले हैं. बड़ी बात यह है कि राजधानी देहरादून में भी कई जगह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.

Last Updated : Jul 2, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.