ETV Bharat / state

पहाड़ की जनता ने क्षेत्रीय दलों को नकारा, बीजेपी-कांग्रेस के बाद NOTA लोगों की पसंद - मोदी को मिली प्रचंड बहुमत

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2019 में जनता ने खूब दबाया नोटा.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:05 AM IST

Updated : May 25, 2019, 8:17 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बाद लोगों की तीसरी पसंद नोटा रहा. अल्मोड़ा और गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बाद नोटा को ही सर्वाधिक वोट मिले हैं. वहीं, हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल सीट में नोटा लोगों की चौथी पसंद रहा. पूरे प्रदेश में नोटा को कुल 50,946 वोट पड़े.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा वोट किसी प्रत्याशी को नहीं, बल्कि नोटा को मिले. छह प्रत्याशियों वाले इस जिले के कुल वोटों में से 15505 वोट नोटा को मिले. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी नोटा तीसरे नंबर पर ही था. दरअसल, अल्मोड़ा के पांच गांवों में विकास नहीं होने के चलते लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया था. बहिष्कार की वजह से कुछ वोट करने ही नहीं निकले तो कई ने नोटा का समर्थन किया.

पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट: माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक, जानिए क्या है नेपाल कनेक्शन

वहीं, 9 प्रत्याशियों वाली गढ़वाल लोकसभा सीट में भी बीजेपी-कांग्रेस के बाद नोटा को ही समर्थन मिला. यहां की जनता ने 12276 वोट नोटा को दिए. तीसरे नंबर पर रहे नोटा से ये साफ होता है कि पौड़ी के लोग किसी नेता के काम से खुश नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने नोटा का चुनाव किया. प्रदेश में कुल 2.05 प्रतिशत वोट नोटा को मिले.

पढ़ें- जीत से गदगद तीरथ सिंह रावत बोले- देश में है मोदी की सुनामी

बता दें कि उत्तराखंड का एक मात्र क्षेत्रीय दल UKD दिनों दिन उत्तराखंड में जनाधार खोता जा रहा है. उक्रांद के प्रत्याशी अलग-अलग सीटों में तीन से पांच हजार से ज्यादा वोट अपने लिए नहीं जुटा पाये. टिहरी लोकसभा सीट में तो पार्टी के हाल और भी ज्यादा बुरे रहे. यहां उक्रांद की प्रत्याशी अनु पंत को महज 723 वोट मिले. वहीं, बसपा का हाल भी उत्तराखंड में कुछ ऐसा ही रहा.

कहां कितना पड़ा नोटा?

State EVM Vote Postal Vote Total Percentage
Almora 15311 194 15505 2.23
Garhwal 12181 95 12276 1.65
Haridwar 6207 74 6281 0.49
Nainital 10540 68 10608 0.84
Tehri 6155 121 6276 0.72
Grand Total 50,946 2.05

देहरादून: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बाद लोगों की तीसरी पसंद नोटा रहा. अल्मोड़ा और गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बाद नोटा को ही सर्वाधिक वोट मिले हैं. वहीं, हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल सीट में नोटा लोगों की चौथी पसंद रहा. पूरे प्रदेश में नोटा को कुल 50,946 वोट पड़े.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा वोट किसी प्रत्याशी को नहीं, बल्कि नोटा को मिले. छह प्रत्याशियों वाले इस जिले के कुल वोटों में से 15505 वोट नोटा को मिले. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी नोटा तीसरे नंबर पर ही था. दरअसल, अल्मोड़ा के पांच गांवों में विकास नहीं होने के चलते लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया था. बहिष्कार की वजह से कुछ वोट करने ही नहीं निकले तो कई ने नोटा का समर्थन किया.

पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट: माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक, जानिए क्या है नेपाल कनेक्शन

वहीं, 9 प्रत्याशियों वाली गढ़वाल लोकसभा सीट में भी बीजेपी-कांग्रेस के बाद नोटा को ही समर्थन मिला. यहां की जनता ने 12276 वोट नोटा को दिए. तीसरे नंबर पर रहे नोटा से ये साफ होता है कि पौड़ी के लोग किसी नेता के काम से खुश नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने नोटा का चुनाव किया. प्रदेश में कुल 2.05 प्रतिशत वोट नोटा को मिले.

पढ़ें- जीत से गदगद तीरथ सिंह रावत बोले- देश में है मोदी की सुनामी

बता दें कि उत्तराखंड का एक मात्र क्षेत्रीय दल UKD दिनों दिन उत्तराखंड में जनाधार खोता जा रहा है. उक्रांद के प्रत्याशी अलग-अलग सीटों में तीन से पांच हजार से ज्यादा वोट अपने लिए नहीं जुटा पाये. टिहरी लोकसभा सीट में तो पार्टी के हाल और भी ज्यादा बुरे रहे. यहां उक्रांद की प्रत्याशी अनु पंत को महज 723 वोट मिले. वहीं, बसपा का हाल भी उत्तराखंड में कुछ ऐसा ही रहा.

कहां कितना पड़ा नोटा?

State EVM Vote Postal Vote Total Percentage
Almora 15311 194 15505 2.23
Garhwal 12181 95 12276 1.65
Haridwar 6207 74 6281 0.49
Nainital 10540 68 10608 0.84
Tehri 6155 121 6276 0.72
Grand Total 50,946 2.05
Intro:Body:

लोकसभा चुनाव RESULT: बीजेपी-कांग्रेस के बाद NOTA बना लोगों की पसंद, मिले 2356 वोट


Conclusion:
Last Updated : May 25, 2019, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.