ETV Bharat / state

नॉर्दन रेलवे जीएम ने किया योग नगरी स्टेशन का निरीक्षण, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का भी जाना हाल - Northern Railway General Manager Shobhan Choudhury

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का हाल भी जाना.

Etv Bharat
नॉर्दन रेलवे जीएम ने किया योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,
author img

By

Published : May 19, 2023, 4:57 PM IST

नॉर्दन रेलवे जीएम ने किया योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

ऋषिकेश: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) शोभन चौधुरी योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं जायजा लिया. इंतजामों का फीडबैक लेते हुए रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की. आरवीएनएल कार्यालय में शोभन चौधुरी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का हाल भी जाना.

योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे शोभन चौधुरी ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की प्रगति पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने रेल लाइन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के आवास की समस्या आई. उन्हें पेयजल के भी मुकम्मल इंतजाम नहीं होने से अवगत कराया गया. जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया.
पढे़ं- नैनीताल ज्यूरिस गोल्फ कप प्रतियोगिता: पुरुषों में मृणाल भारती बने चैंपियन, महिलाओं में मधु शर्मा ने मारी बाजी

खास बातचीत में उन्होंने बताया रेलवे प्रशासन व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में योगनगरी रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया गया. स्टेशन और ट्रेनों से जुड़े इंतजामों को और ज्यादा बेहतर करने के लिए अधीनस्थल अधिकारियों से सुझाव भी लिए गये हैं.
पढे़ं- Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

रेलवे विकास निगम लिमिटेड कार्यालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति को जाना. निगम के अधिकारियों को रेलवे से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने को भरोसा भी दिया. जीएम ने बताया फिलहाल ऋषिकेश स्टेशन तक कोई नई ट्रेन चलाने का इरादा नहीं है. ऐसा होता है, तो इसकी जानकारी ट्रेन के संचालन से पहले ही सार्वजनिक की जाएगी. मौके पर डीआरएम अभिनंदन, डिविजनल इंजीनियर सचिन कुमार, वाणिज्य अधिकारी सुधीर सिंह, आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव, जीके परिहार आदि मौजूद रहे.

नॉर्दन रेलवे जीएम ने किया योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

ऋषिकेश: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) शोभन चौधुरी योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं जायजा लिया. इंतजामों का फीडबैक लेते हुए रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की. आरवीएनएल कार्यालय में शोभन चौधुरी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का हाल भी जाना.

योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे शोभन चौधुरी ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की प्रगति पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने रेल लाइन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के आवास की समस्या आई. उन्हें पेयजल के भी मुकम्मल इंतजाम नहीं होने से अवगत कराया गया. जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया.
पढे़ं- नैनीताल ज्यूरिस गोल्फ कप प्रतियोगिता: पुरुषों में मृणाल भारती बने चैंपियन, महिलाओं में मधु शर्मा ने मारी बाजी

खास बातचीत में उन्होंने बताया रेलवे प्रशासन व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में योगनगरी रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया गया. स्टेशन और ट्रेनों से जुड़े इंतजामों को और ज्यादा बेहतर करने के लिए अधीनस्थल अधिकारियों से सुझाव भी लिए गये हैं.
पढे़ं- Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

रेलवे विकास निगम लिमिटेड कार्यालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति को जाना. निगम के अधिकारियों को रेलवे से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने को भरोसा भी दिया. जीएम ने बताया फिलहाल ऋषिकेश स्टेशन तक कोई नई ट्रेन चलाने का इरादा नहीं है. ऐसा होता है, तो इसकी जानकारी ट्रेन के संचालन से पहले ही सार्वजनिक की जाएगी. मौके पर डीआरएम अभिनंदन, डिविजनल इंजीनियर सचिन कुमार, वाणिज्य अधिकारी सुधीर सिंह, आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव, जीके परिहार आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.