देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में कमांडर उत्तर भारत सब एरिया लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजू सुब्रमणी ने शिष्ट्रचार भेंट की. बैठक के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणी ने राज्य सरकार द्वारा एक्स सर्विसमैन हेतु किए गए विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सेना द्वारा राज्य के विकास में हर संभव सहयोग दिया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है. राज्य में सेना एवं एक्स सर्विसमैन भी ज्यादा संख्या है. ऐसे में सेना को लेकर सूबे में लोगों की भावनाएं बेहद खास होती है. यही कारण है कि राज्य सरकारें भी पूर्व सैनिकों की सहूलियत और उनसे जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देती है. ऐसे में कमांडर उत्तर भारत सब एरिया ले. जनरल एनएस राजू सुब्रमणी सीएम से मिलने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण बजट सत्र पर प्रीतम सिंह की दो टूक, सदन में गंभीर नहीं थी सरकार
इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड नागरिकों का सेना से विशेष लगाव रहता है. राज्य सरकार द्वारा सेना एवं एक्स सर्विसमैन के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेना द्वारा आपदा जैसी परिस्थितियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है.