ETV Bharat / state

देहरादून में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, भीषण ठंड से घरों में दुबके लोग - देहरादून में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि, मौसम विभाग ने 9 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की अलर्ट जारी किया है.

dehradun
मौसम
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान काफी गिरवाट दर्ज की गई है. जिससे शहर में ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

देहरादून की सड़कें बारिश के पानी से लबालब नजर आ रही है. जिस वजह से शहर की सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस भीषण ठंड के असर व्यापार पर भी पड़ रहा है, ऐसे में कम ही लोग बाजार का रुख कर रहे हैं और ठंड के मारे घरों में दुबके हुए हैं.

बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

पढ़ें- धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार से मांगी मदद

प्रदेश के पहाड़ी जिलों की बात कि जाए तो वहां भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. केदारनाथ में सात फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. मसूरी और धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी हुई है. धनौल्टी में तो पर्यटक भी फंसे हुए हैं. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालयों से कटा हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 9 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, 9 जनवरी के बाद जैसे ही धूप खिलने से बर्फ पिघलनी शुरू होगी तो पूरे उत्तरभारत में शीतलहर का असर देखने के मिलेगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान काफी गिरवाट दर्ज की गई है. जिससे शहर में ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

देहरादून की सड़कें बारिश के पानी से लबालब नजर आ रही है. जिस वजह से शहर की सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस भीषण ठंड के असर व्यापार पर भी पड़ रहा है, ऐसे में कम ही लोग बाजार का रुख कर रहे हैं और ठंड के मारे घरों में दुबके हुए हैं.

बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

पढ़ें- धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार से मांगी मदद

प्रदेश के पहाड़ी जिलों की बात कि जाए तो वहां भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. केदारनाथ में सात फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. मसूरी और धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी हुई है. धनौल्टी में तो पर्यटक भी फंसे हुए हैं. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालयों से कटा हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 9 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, 9 जनवरी के बाद जैसे ही धूप खिलने से बर्फ पिघलनी शुरू होगी तो पूरे उत्तरभारत में शीतलहर का असर देखने के मिलेगा.

Intro:pls note- इस खबर से संबंधित देहरादून में बुधवार शाम बारिश का शहर में कार पीटीसी के माध्यम से हाल बताया गया है, एडिट विजुअल फाइल में खबर से संबंधित अन्य विसुअल को भी उठाने का कष्ट करें


summary-देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बारिश से हालत खराब, पहाड़ों में बर्फबारी रुकने का नाम नहीं...


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के मैदानी इलाकों में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मैदानी क्षेत्रों में मानसून से बढ़कर हो रही बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट की वजह से लगातार बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है। केदारनाथ सहित राज्य के 11 जनपदों में 7 फिट से अधिक बर्फबारी पिछले ब48 घंटों से बिना रुके जारी है। देहरादून में सड़कों में सुबह से लेकर शाम तक जाम, चारों ओर घनघोर बादल जमकर बरसने के चलते चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश से व्यापार में भी खासा असर पड़ता दिख रहा है। हड्डी गला देने वाली कड़ाके की ठंड की वजह से हर तरह के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।




Body:ईटीवी भारत में जब देहरादून में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश का जब बुधवार शाम जायजा लिया तो सड़कों पर चारों ओर पानी और लंबी-लंबी कतारों में वाहन सड़कों पर रेंगते दिखे। घनघोर बाद पानी की फुहार इस कदर आसमान से टपकती देखी जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त के रूप में दिखा.


ptc on car dehradun EC road





Conclusion:उत्तराखंड राज्य में 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते पापा ने भारी गिरावट दर्ज की गई है। उधर मौसम विभाग द्वारा पहले से दिए गए 72 घंटे के अलर्ट 9 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। ऐसे में 9 जनवरी के बाद अगर मौसम साफ होता है तो, पहाड़ों में भारी मात्रा में गिरने वाली बर्फ पिघलने के बाद शीत लहर के रूप में उत्तराखंड से लेकर पूरे उत्तर भारत हर कपा देने वाली ठंड के रूप में सामने आएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.