देहरादून: अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में भी काम करते रहे हैं. इसी दिशा में देहरादून के 2 छात्र भी अभिजीत बनर्जी द्वारा संचालित कबीर मेमोरियल स्कॉलरशिप के जरिए अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दोनों छात्र जोगीवाला स्थित विवेकानंद स्कूल में अध्ययनरत हैं.
भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी नोबेल पुरस्कार मिलने से इन दिनों चर्चाओं में हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बनर्जी गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. हालांकि अभिजीत ने अमेरिका की नागरिकता ले ली है, लेकिन देश के गरीब छात्रों को आर्थिक मदद कर उन्हें मुफ्त शिक्षा देने के लिए वह अब भी प्रयासरत हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर दरक रही चट्टानें, BRO भी सुरक्षा मानकों का उड़ा रहा मखौल
दरअसल, देहरादून के जोगीवाला में स्थित विवेकानंद स्कूल के दसवीं के छात्र आर्यन थापा और अमन डबराल को 3 सालों के लिए कबीर मेमोरियल स्कॉलरशिप दी गई है. जिसके जरिए यह छात्र स्कूल में मुफ्त शिक्षा ले रहे हैं.
बता दें कि अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला बनर्जी विवेकानंद स्कूल की सदस्य गौरी मजूमदार की सहपाठी रही हैं और अभिजीत गौरी मजूमदार के जरिए ही बच्चों की पढ़ाई के खर्चा उठाते हैं. ऐसा नहीं है कि इन दोनों छात्रों को ही अभिजीत बनर्जी की आर्थिक सहायता मिली हो, इससे पहले भी कई छात्रों को अभिजीत द्वारा आर्थिक मदद की जाती रही है. गौरतलब है कि अभिजीत बनर्जी की शिक्षा कोलकाता और दिल्ली में हुई है. उन्हें पत्नी डुफ्लो के साथ अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है.