देहरादून: उत्तराखंड में मौजूद दो मात्र होम्योपैथिक कॉलेजों में भी इस साल एडमिशन नहीं होंगे. राज्य के दो निजी होम्योपैथिक कॉलेजों की मान्यता इस साल के लिए रद्द कर दी गई है. सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथिक ने मानक पूरे न होने के चलते कॉलेजों की सीटों को आवंटित नहीं करने का फैसला किया है. सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथिक ने साल 2019-20 के लिए प्रदेश के दोनों होम्योपैथिक कॉलेज की सीटों के आवंटन को रद्द कर दिया है.
पढ़ें- ETV भारत की खबर का असर, रैगिंग के आरोपी छात्र हॉस्टल से किए गए बाहर, जुर्माना भी लगाया
उत्तराखंड के दो निजी होम्योपैथिक कॉलेज, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और डोइवाला स्थित परम हिमालयन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को इस बार सीटें आवंटित नहीं की गई है. दरसअल, सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथिक ने राज्य के दो मात्र निजी कॉलेजों को मानक पूरा न करने के चलते सीटें आवंटित नहीं की है.
बता दें कि इन दो होम्योपैथिक कॉलेजों को 110 सीटें आवंटित होती रही है. हालांकि, पिछले साल भी मानक पूरा न करने के चलते परम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों को सीटें आवंटित नहीं की गई थी. प्रदेश में एक भी सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज नहीं है. ऐसे में इन्हीं दो निजी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में छात्र एडमिशन लेते हैं, लेकिन इस बार सीट आवंटित न होने के चलते छात्र राज्य में इन कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाएंगे.
पढ़ें- सरकार के इस फैसले को कांग्रेसियों ने बताया आंदोलनकारियों का अपमान, फूंका सीएम का पुतला
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथिक द्वारा कॉलेजों को सीट आवंटित न करने से छात्रों को दिक्कतें होंगी. हालांकि, विश्वविद्यालय आयुर्वेद और यूनानी कोर्स के लिए काउंसिलिंग करेगा.