देहरादून: प्रदेश को लंबे इंतजार के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) की आधिकारिक सौगात मिलने जा रही है. पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एनआईटी सुमाड़ी का उद्घाटन 19 अक्टूबर को होने की जानकारी दी. साथ ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी कार्यक्रम को मीडिया के साथ साझा किया.
दरअसल, पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड से संसाधनों के अभाव में विस्थापित हो रहे एनआईटी छात्रों के विषय को संसद में उठाया था. इसके बाद सांसद तीरथ सिंह रावत ने एनआईटी उत्तराखंड का 19 अक्टूबर को श्रीनगर सुमाड़ी में उद्घाटन होने की बात कही. साथ ही बताया कि अब जल्द ही जयपुर शिफ्ट हुए छात्रों को वापस उत्तराखंड में शिफ्ट किया जाएगा.
वहीं, मंगलवार को उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एनआईटी उद्घाटन कार्यक्रम की समीक्षा की. उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को पौड़ी जिले के सोमाड़ी में सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी का भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम होगा. उसके बाद 10:30 बजे श्रीनगर जीएनडीआई मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम और जनसभा होगी.