मसूरी: कोरोना संकट में निरंकारी मिशन ने पीएम फंड में 5 करोड़ रुपए दान दिए हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार को 50 लाख रुपए का दान दिया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार को एक करोड़ और महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब सरकार को भी 50-50 लाख रुपए दान किए हैं. वही सभी प्रदेशों में जरूरतमंदों और गरीबों को राशन और खाना देकर मदद कर रही है.
उत्तराखंड निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में निरंकारी मिशन के संत और सेवादार लाखों जरूरतमंदों लोगों को खाना खिला रहे हैं और राशन दे रहे हैं. वहीं संत निरंकारी मिशन ने कोरोना से जंग में सरकार को मदद करते हुए 5 करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड के साथ पांच राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए दान दिए हैं
हरभजन सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के कारण उत्पन्न स्थितियों के बीच लाखों लोगों तक भोजन सामग्री पहुंचाने में निरंकारी मंडल का उल्लेखनीय योगदान देश को मिल रहा है. निरंकारी मिशन प्रमुख माता सुदीक्षा के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन देशभर के सभी 95 जोन और 3 हजार से अधिक शाखाएं दिन-रात सेवा में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: 3 महीने का बिजली बिल हो माफ और निजी क्षेत्र में काम करने वालों को मिले 5 हजार रुपए: कांग्रेस
हरभजन सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के इस समय में फाउंडेशन रक्तदान शिविर भी लगा रहा है. इसके साथ ही मिशन ने केंद्र व राज्य सरकारों को जरूरत पड़ने पर अपने तमाम भावनाओं को क्वारंटाइन केंद्र के रूप में भी उपलब्ध कराने की पेशकश की है.
यमुनानगर भवन पहले से ही क्वारंटाइन केंद्र के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. मिशन की कई शाखाएं कोरोना के खिलाफ जंग में लगे योद्धाओं को भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध करवा रही है. वहीं जब तक कोरोना समाप्त नहीं होता तब तक निरंकारी मिशन के सेवादार इसी तरीके से सेवा करते रहेंगे.