ETV Bharat / state

REALITY CHECK 1: दून में रैन बसेरों के हालात तो बेहतर लेकिन महिलाओं के लिये जगह नहीं - ren basera dehradun

ईटीवी भारत टीम ने सबसे पहले देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर स्थित रैन बसेरे का रुख किया और यहां रह रहे कुछ लोगों से बात कर इस रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

night shelters dehradun
रैन बसेरा
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 1:44 PM IST

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड इन दिनों पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में शासन-प्रशासन की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव के साथ ही रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. लेकिन सवाल यही है कि क्या जरूरतमंदों को इन सभी सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ मिल पा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून के कुछ रैन बसेरों का दौरा कर ये जानने का प्रयास किया कि आखिर इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों को कैसी सुविधाएं मिल पा रही है.

दून में रैन बसेरों के हालात पर REALITY CHECK.

ईटीवी भारत टीम ने सबसे पहले देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर स्थित रैन बसेरे का रुख किया और यहां रह रहे कुछ लोगों से बातकर इस रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना.

night shelters dehradun
दून में रैन बसेरों के हालात.

घंटाघर स्थित रैन बसेरे में साफ-सफाई व्यवस्था काफी हद तक बेहतर नजर आई. यहां रैन बसेरे में अलाव की भी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान यहां रह रहे कुछ लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि सोने के लिए तो उन्हें यहां गद्दा और रजाई मिल जाती है. लेकिन कई बार सुबह के वक्त उन्हें स्नान के लिए गर्म पानी नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सुबह के समय लोगों को चाय भी नहीं मिल पाती.

night shelters dehradun
दून में रैन बसेरों के हालात.
night shelters dehradun
दून में रैन बसेरों के हालात.

पढ़ें- अवैध प्लॉटिंग से जमकर चांदी काट रहे भू-माफिया, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

बहरहाल, कुल मिलाकर देखा जाए तो घंटाघर स्थित इस रैन बसेरे में व्यवस्थाएं काफी हद तक बेहतर थी. लेकिन एक बात जो हमें काफी खटकी वो ये कि यहां महिलाओं के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है.

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड इन दिनों पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में शासन-प्रशासन की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव के साथ ही रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. लेकिन सवाल यही है कि क्या जरूरतमंदों को इन सभी सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ मिल पा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून के कुछ रैन बसेरों का दौरा कर ये जानने का प्रयास किया कि आखिर इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों को कैसी सुविधाएं मिल पा रही है.

दून में रैन बसेरों के हालात पर REALITY CHECK.

ईटीवी भारत टीम ने सबसे पहले देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर स्थित रैन बसेरे का रुख किया और यहां रह रहे कुछ लोगों से बातकर इस रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना.

night shelters dehradun
दून में रैन बसेरों के हालात.

घंटाघर स्थित रैन बसेरे में साफ-सफाई व्यवस्था काफी हद तक बेहतर नजर आई. यहां रैन बसेरे में अलाव की भी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान यहां रह रहे कुछ लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि सोने के लिए तो उन्हें यहां गद्दा और रजाई मिल जाती है. लेकिन कई बार सुबह के वक्त उन्हें स्नान के लिए गर्म पानी नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सुबह के समय लोगों को चाय भी नहीं मिल पाती.

night shelters dehradun
दून में रैन बसेरों के हालात.
night shelters dehradun
दून में रैन बसेरों के हालात.

पढ़ें- अवैध प्लॉटिंग से जमकर चांदी काट रहे भू-माफिया, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

बहरहाल, कुल मिलाकर देखा जाए तो घंटाघर स्थित इस रैन बसेरे में व्यवस्थाएं काफी हद तक बेहतर थी. लेकिन एक बात जो हमें काफी खटकी वो ये कि यहां महिलाओं के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है.

Intro:File send from FTP. सहस्त्रधारा वाले रेंनबसेरे कि स्क्रिप्ट रोहित सोनी कल भेजेंगे ।

यह स्क्रिप्ट घंटाघर वाले रेंबसेरे की है।

Note- kindly edit the closing PTC

FTP Folder-
uk_deh_04_rainbasera_ghantaghar_reality_pkg_720163

देहरादून- पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड इन दिनों पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में शासन प्रशासन की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव के साथ ही रेन बसेरों की व्यवस्था की गई है । लेकिन सवाल यही है कि क्या जरूरतमंदों को इन सभी सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ मिल पा रहा है।

ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून के कुछ रैन बसेरों का दौरा कर यह जानने का प्रयास किया कि आखिर इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों को वास्तविक तौर पर कैसी सुविधाएं मिल पा रही है।




Body:इसी के तहत सबसे पहले हमने देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर स्थित रैन बसेरे का रुख किया और यहां रह रहे कुछ लोगों से बात बात कर इस रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं का हाल जाना।

बता दे कि घंटाघर स्थित रैन बसेरे में हमें सफाई व्यवस्था काफी हद तक बेहतर नजर आई । वहीं यहां प्रवेश करते ही अलाव की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान यहां रह रहे कुछ लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि सोने के लिए तो उन्हें यहां गद्दा रजाई मिल जाते हैं । लेकिन कई बार सुबह के वक्त उन्हें स्नान के लिए गर्म पानी नहीं मिल पाता । जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वहीं दूसरी तरफ अभी खबर सुबह के बाद यहां चाय की भी व्यवस्था नहीं होती।

बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो घंटाघर स्थित इस रैन बसेरे में हमें व्यवस्थाएं काफी हद तक बेहतर नज़र आईं । लेकिन एक बात जो हमें काफी खटकी वह यह थी कि यहां हमें महिलाओं के ठहरने की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई । जिसे देख कर हमारे जहन में यही सवाल उठा कि क्या महिलाओं को ठंड नहीं लगती ?







Conclusion:
Last Updated : Dec 28, 2019, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.