ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद - Guidelines regarding corona in Uttarakhand

प्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. वहीं उत्तराखंड में 22 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में स्कूलों को भी अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का आदेश हुआ है.

night-curfew-extended-till-january-22-in-uttarakhand
उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया गया नाईट कर्फ्यू
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 9:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.

प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. जिम,शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे. राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 22 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी. कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे. वहीं शासन ने अब ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, भाजपा ने मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

बता दें उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,69,954 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,37,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.33% हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01% है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.

प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. जिम,शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे. राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 22 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी. कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे. वहीं शासन ने अब ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, भाजपा ने मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

बता दें उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,69,954 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,37,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.33% हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01% है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.