ETV Bharat / state

9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से NHM के कर्मचारियों का आंदोलन शुरू - protest of NHM employees regarding 9-point demands

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी शुक्रवार से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. शुक्रवार को सभी काला फीता पहन कर आधे दिन कार्य करेंगे.

NHM workers protest starts from 9-point demands tomorrow
9 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से NHM का आंदोलन शुरू
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:57 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने की सूरत में कल से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत किए जाने का ऐलान किया है. एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

कोरोना ड्यूटी के दौरान जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दिलाने समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज एनएचएम संविदा कर्मचारी कल से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमण काल में सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. कोरोना संक्रमण काल में अग्रिम पंक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूर्व घोषित सामूहिक आइसोलेशन का 28 तारीख से प्रथम चरण शुरू करने जा रहे हैं.

पढे़ं- रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर

प्रदेश के करीब 4500 से अधिक कर्मचारी 28 तारीख से 31 मई तक काला फीता बांधकर आधा दिन कार्य करेंगे. बाकी आधे दिन होम आइसोलेशन पर रहकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध विरोध प्रकट करेंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 1 और 2 जून को सभी कर्मचारी पूर्ण दिवस सामूहिक आइसोलेशन पर रहने में मजबूर हो जाएंगे.

एनएचएम के संविदा कर्मचारियों की नौ सूत्रीय मांगें

  1. सामूहिक स्वास्थ्य बीमा और गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए.
  2. सेवा के दौरान मृत्यु पर कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक मदद और रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
  3. वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान किया जाए.
  4. कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की जाए.
  5. विभागीय ढांचे में कर्मचारियों के लिए एक्स कैडर का गठन किया जाए.
  6. सेवा नियमावली/ एचआर पॉलिसी लागू की जाए.
  7. आउट सोर्स और ठेके पर नियुक्ति का फैसला रद्द किया जाए.
  8. ढांचागत पदों की नियुक्ति में एनएचएम कर्मियों को प्राथमिकता दी जाए.
  9. वार्षिक वेतन वृद्धि 5% से बढ़ाकर 10% की जाए.

इन सेवाओं के कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहेंगे

  1. राज्य और जिला एवं ब्लॉक स्तरीय एनएचएम प्रबंधन के सभी कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहेंगे.
  2. इसके अलावा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमें हिमोग्लोबिन और पीएनडीटी शामिल हैं.
  3. इसके अलावा टीकाकरण, कंप्यूटर सहायक हेल्थ एवं वैलनेस समेत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में तैनात एनएचएम कर्मी होम आइसोलेशन में रहेंगे.

देहरादून: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने की सूरत में कल से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत किए जाने का ऐलान किया है. एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

कोरोना ड्यूटी के दौरान जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दिलाने समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज एनएचएम संविदा कर्मचारी कल से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमण काल में सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. कोरोना संक्रमण काल में अग्रिम पंक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूर्व घोषित सामूहिक आइसोलेशन का 28 तारीख से प्रथम चरण शुरू करने जा रहे हैं.

पढे़ं- रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर

प्रदेश के करीब 4500 से अधिक कर्मचारी 28 तारीख से 31 मई तक काला फीता बांधकर आधा दिन कार्य करेंगे. बाकी आधे दिन होम आइसोलेशन पर रहकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध विरोध प्रकट करेंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 1 और 2 जून को सभी कर्मचारी पूर्ण दिवस सामूहिक आइसोलेशन पर रहने में मजबूर हो जाएंगे.

एनएचएम के संविदा कर्मचारियों की नौ सूत्रीय मांगें

  1. सामूहिक स्वास्थ्य बीमा और गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए.
  2. सेवा के दौरान मृत्यु पर कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक मदद और रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
  3. वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान किया जाए.
  4. कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की जाए.
  5. विभागीय ढांचे में कर्मचारियों के लिए एक्स कैडर का गठन किया जाए.
  6. सेवा नियमावली/ एचआर पॉलिसी लागू की जाए.
  7. आउट सोर्स और ठेके पर नियुक्ति का फैसला रद्द किया जाए.
  8. ढांचागत पदों की नियुक्ति में एनएचएम कर्मियों को प्राथमिकता दी जाए.
  9. वार्षिक वेतन वृद्धि 5% से बढ़ाकर 10% की जाए.

इन सेवाओं के कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहेंगे

  1. राज्य और जिला एवं ब्लॉक स्तरीय एनएचएम प्रबंधन के सभी कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहेंगे.
  2. इसके अलावा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमें हिमोग्लोबिन और पीएनडीटी शामिल हैं.
  3. इसके अलावा टीकाकरण, कंप्यूटर सहायक हेल्थ एवं वैलनेस समेत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में तैनात एनएचएम कर्मी होम आइसोलेशन में रहेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.