मसूरी: मसूरी-चकराता राजमार्ग देर रात भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने के चलते कांडीखाला के पास बंद हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 707 त्यूनी, चकराता, मसूरी, धनौल्टी, नई टिहरी-मलेठा मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी के माध्यम से सड़क को खोलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भारी मात्रा में आए मलबे और बोल्डरों को हटाने में खासी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी शिव सिंह रावत ने बताया कि कांडीखाल के पास स्लाइडिंग जोन के कारण लगातार भूस्खलन होने के चलते मार्ग बंद हो गया है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा सड़क पर जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विधायक गणेश जोशी ने हरेला पर लगाया अमरूद का पौधा